Rajasthan Election 2023: जयपुर के सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी भारद्वाज ने शुक्रवार को मानसरोवर स्थित एक गार्डन में युवा कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली. इस दौरान विकास कार्यों और कोरोना में की गई उनकी निस्वार्थ सेवा से प्रभावित होकर चुनाव में उनका समर्थन देने का ऐलान किया.
Trending Photos
Rajasthan Election: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने शुक्रवार को नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसिया में भारद्वाज के समर्थन में जैन समाज की विशाल मीटिंग हुई. इस दौरान जैन समाज ने पुष्पेंद्र भारद्वाज के विकास कार्यों और कोरोना में की गई उनकी निस्वार्थ सेवा से प्रभावित होकर चुनाव में उनका समर्थन देने का ऐलान किया. जैन समाज के समर्थन में आने से पुष्पेंद्र भारद्वाज की स्थिति और भी मजबूत हो गई है.
यह भी पढ़े: ब्यावर में आवारा पशुओं का बढ़ता आतंक, आए दिन लोग हो रहे घायल
प्रचार-प्रसार करने को कहा
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाने की अपील की और इसके साथ ही सांगानेर विधानसभा में 5 साल के कार्यों के बारे में लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने को कहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आशीर्वाद से मैंने सांगानेर में विकास के कई कार्य कराए है. उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों के चलते जनता का रुझान इस बार कांग्रेस की तरफ है, इसलिए अब भाजपा प्रत्याशी भी विकास की गंगा बहाने के बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं.
फिर ठगने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं
भारद्वाज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि भाजपा की नियत विकास कार्य करने की होती, जनता ने उन्हें 20 साल से अधिक का समय दिया था, लेकिन, हर बार जनता को ठगने के अलावा इन्होंने कुछ नहीं किया. इन चुनावों में अपनी हार सामने देख भाजपा प्रत्याशी वादे कर जनता को फिर ठगने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं. क्योंकि जनता पिछले 20 साल में उनका दोहरा चेहरा और चरित्र जान चुकी है.
यह भी पढ़े: जयपुर का 296 वां स्थापना दिवस पर सौम्या गुर्जर ने मंदिर में दर्शन कर लिया आशीर्वाद
5000 युवा कार्यकर्ता हुए शामिल
भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता का मूड इस बार कांग्रेस को जितने का है इसलिए सभी को विधानसभा के हर घर तक पहुंच कर विकास कार्यों को बताना है. उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद सांगानेर में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे. इस आयोजित सम्मेलन में 5000 युवा कार्यकर्ता शामिल हुए इसके साथ ही बूथ जीतो, चुनाव जीतो का संकल्प भी लिया गया.
यह भी पढ़े: फोन पर बात कर रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, हादसे में हुई मौत
क्या 25 करोड़ का मालिक किसी अजनबी को बना दोगे
इससे पहले भारद्वाज ने विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंवाद किया था और कई धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया था. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि विधायक को 5 साल में 25 करोड़ रुपए का विकास कार्यों के लिए फंड मिलता है. क्या आप उस फंड को किसी अनजान व्यक्ति क को देना चाहोगे या फिर किसी अपने भाई-बेटे को. उन्होंने कहा कि हम ₹100 भी किसी अनजान व्यक्ति को नहीं देते हैं. इस विधानसभा चुनाव में अपने भाई-बेटे पुष्पेंद्र भारद्वाज को विधायक बनाएं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि फंड से सांगानेर मैं विकास की गंगा बहा दूंगा. इस दौरान भारद्वाज को कई जगहों पर केलें से तोला गया.इसके साथ ही उन्होंने कई जगहों पर कार्यालयों का उद्घाटन भी किया था.