Rajasthan News: चूरू जिले के रतनगढ़ में निकाह करने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में शहर की एक 20 वर्षीय युवती ने रतनगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. युवती ने दुष्कर्म के साथ ही उसे ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि आरोपी के पास उसकी कुछ प्राइवेट फोटोज है, जिससे वह उसे ब्लैकमेल कर अलग-अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म करता था.पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सहेली से नंबर लेकर प्यार के जाल में फसाया
पुलिस ने बताया कि युवती द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि तीन वर्ष पूर्व शहर की एक सरकारी बालिका स्कूल में कक्षा 10 में अध्ययनरत थी, तो उस समय अब्दुल नजीब उसका पीछा कर मोबाइल नंबरों की मांग करने लगा. एक दिन युवती की सहेली से उसके नंबर लेकर उसे प्यार का इजहार किया तथा शादी का झांसा देकर रात के समय जबरन उसके घर में घुस गया तथा जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो भी ले ली तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. 



आरोपी ने निकाह से किया इनकार
इसके बाद आरोपी होटलों एवं दुकानों के केबिन में उससे दुष्कर्म की घटना को कई बार अंजाम दिया तथा शादी करने का झांसा देता रहा. 3 जनवरी को आरोपी ने निकाह करने से इनकार कर दिया, जब युवती ने उसे कानूनी कार्रवाई की बात कही. अब्दुल ने कहा कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर देवी सहाय के सुपुर्द की है.



रिपोर्टर- नवरतन प्रजापत


ये भी पढ़ें-  बिधूड़ी के बयान पर भड़के गहलोत, बोले- महिला सम्मान की बात करते हैं, लेकिन... 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!