Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर सिधमुख थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव धानौठी छोटी गांव में स्थानीय आईपीएस अधिकारी निश्चय प्रसाद एम के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर तथा एक सर्च अभियान चला कर ऑस्ट्रेलिया की स्कोका वेबसाइट पर ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस ने आरोपियों की कब्जे से 12 मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, पांच विदेशी व्यक्तियों के लाइसेंस तथा दो चेक बुक वह एक नोटबुक बरामद करने की कार्रवाई की है. हरियाणा सीमा पर स्थित गांव में पुलिस प्रशासन ने अल सुबह कार्रवाई की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी विदेशी व्यक्तियों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सहायता से ऑस्ट्रेलिया की स्कोका वेबसाइट पर लड़कियों की फोटो और एडवर्टाइजमेंट डालकर फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस प्रोवाइड करवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर बेईमानी पूर्वक रुपए हड़पने का काम करते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 67 डी आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.



मामले में गांव धानौठी छोटी में ऑस्ट्रेलिया की स्कोका वेबसाइट पर लड़कियों की फेक आईडी बनाकर एस्कॉर्ट सर्विस प्रोवाइड करवाने के नाम पर बेईमानी पूर्वक धोखाधड़ी से रुपए ऐंठने के आरोप में आरोपी नरेंद्र कुमार श्योराण उम्र 28 साल तथा अनिल कुमार जाति जाट श्योराण उम्र 30 साल निवासी धानौठी छोटी पुलिस थाना सिधमुख तथा महेंद्र कुमार जाति जाट साहू उम्र 30 साल निवासी चैनपुरा छोटा पुलिस थाना सिधमुख जिला चूरू को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड जिनमें से तीन मोबाइलों में डाले हुए थे तथा एक सिम कार्ड मोबाइल के पीछे प्लास्टिक कवर में डाली हुई बरामद की गई. कुल पांच विदेशी डीएल ऑस्ट्रेलिया, दो चेक बुक एक नोटबुक बरामद की गई.



रिपोर्टर- नवरत्न प्रजापत


ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे धरती का बोझ..., दिलावर का कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पलटवार 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!