Churu News : रतनगढ़ क्षेत्र में चल रहे ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ऑलम्पिक गेम की लापरवाही व अव्यवस्था इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. आज रमाज्ञान भवन के खेल मैदान में चल रहे ओलंपिक में 14वर्षीय छात्रा की मौत हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आलसर निवासी 9वीं कक्षा की 14वर्षीय छात्रा मानवी स्वामी पुत्री प्रेम कुमार स्वामी राजीवगांधी ग्रामीण ओलिंपिक ब्लॉक स्तरीय खेल में भाग लेंने के लिए आई थी, इस दौरान व खेल मैदान में धूप में खड़ी थी, जो अचानक गश खाकर गिर गई, जिसे राजकीय चिकित्सालय में पहुँचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उक्त मृतक छात्रा कबड्डी खेल की खिलाड़ी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि ऑलम्पिक खेल आज सुबह 8बजे से शुरू होने वाला था, लेकिन 11बजे बाद शुरू किया गया, इस दौरान तेज धूप के कारण बच्चे परेशान थे. यहां पीने के साफ पानी की भी व्यवस्था नही थी, ओर खाने के जो पैकेट दिए गए, वो भी दो दिन पूर्व बने हुए तथा दूषित होने के कारण, बच्चे इनका उपयोग नही कर सके. खाने के पैकेट दूषित होने के कारण खिलाड़ियों ने उसे नही खाकर बाहर फेंक दिए तथा होटल पर जाकर खाने के लिए मजबूर रहें. इस संबध में  CBEO भँवरलाल डुडी, ACBEO व ओलिम्पिक प्रभारी उमेश जाखड़ से जब इस बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.


राजीवगांधी ग्रामीण ओलिंपिक ब्लॉक स्तरीय खेल में भाग लेंने वाले छात्र - छत्राओ ने बताया कि कड़ी धूप में यहां बैठने लिए छांव की भी व्यवस्था नही की गई है. यहां पर पीने के साफ पानी की व खाने की भी व्यवस्था सही नही थी. खाने के लिए जो पैकेट दिए गए वह भी दो दिन पूर्व बना हुआ दूषित खाना था, जो बच्चों ने उपयोग में नही लिया है. वहीं मृतक छात्रा के शव का पोस्टमार्टम परिजनो के आने के बाद ही होगा. शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. घटना को लेकर परिजनों व आमजन में जिमादारों के प्रति आक्रोश व्याप्त है. सूचना पर सीआई सुभाष बिजारणियां, तहसीलदार, बीडीओ सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व पुलिस जाप्ता मौजूद थे.


यह भी पढ़ें-


 विधायक शोभारानी कुशवाह को राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से मिली राहत, गिरफ्तारी पर रोक


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी गारंटी, जनता को किया आगाह, बोले- 45 दिन बाद आचार संहिता...