चूरू: राज्य कर्मचारियों का जीपीएफ और बीमा रिकार्ड 30 सितंबर तक होगा ऑनलाइन अपडेट
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की ओर से जीपीएफ, राज्य बीमा का समस्त रिकॉर्ड स्कैनिंग कर एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है.
Churu: राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की ओर से जीपीएफ, राज्य बीमा का समस्त रिकॉर्ड स्कैनिंग कर एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. जीपीएफ की प्रथम कटौती से मार्च 2012 तक समस्त कटौतिया डीडीओ द्वारा प्रमाणित पासबुक एवं राज्य बीमा में अब तक जारी बीमानुबंधों को पूर्ण सत्यापन कर एसआईपीएफ पोर्टल पर फ्रीज करने का कार्य किया जा रहा है.
इस अभियान के तहत जिला कार्यालयों में 30 सितंबर 2022 तक कार्य संपूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिला कार्यालय चूरू के उपनिदेशक महीपाल मोटसरा ने बताया कि अभियान में समस्त बीमेदारों /खातेदारों के खातों को अद्यतन किए जाने हेतु सभी राज्य कार्मिक अपनी बीमा रिकार्ड बुक एवं जीपीएफ पासबुक डीडीओ द्वारा प्रमाणित एसआईपीएफ पोर्टल पर ई-बैग में अपलोड कराएं.
एसआईपीएफ के नवीन वर्जन में कार्मिक एंपलाई डैशबोर्ड में अपडेट ई-बैग यूटिलिटी में कार्मिक स्वयं अपनी जीपीएफ एवं राज्यबीमा पासबुक अपलोड करें. मोटसरा ने बताया कि जिन कार्मिकों की पासबुकें वेतन वितरण-आहरण अधिकारियों के पास है, वे आहरण एवं वितरण अधिकारी अपने स्तर पर समस्त कार्मिकों की जीपीएफ/बीमा पासबुकें ई-बैग में अपलोड कराएं ताकि समस्त कार्मिकों के खातों को निर्धारित समयावधि में फ्रीज करने का कार्य पूर्ण किया जा सके और भविष्य में आने वाली कठिनाईयों से बचा जा सकें.
Reporter- Gopal Kanwar
चुरू की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
CM के जाते ही चौमूं SDM के APO के आदेश जारी, अवस्थाओं के चलते हुई कार्रवाई
Chanakya Niti : जिस पुरुष में होते हैं कुत्ते के ये 5 गुण उसकी स्त्री रहती है संतुष्ट