Churu News: चूरू के सादुलपुर सिधमुख थाना अंतर्गत गांव रामसरा ताल के पास तीन दिन पूर्व मोटरसाइकिल पर सवार एक रिकवरी एजेंट के साथ मारपीट कर 25 हजार रुपए नगद, मोबाइल फोन लूटकर ले जाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.


 दबिश देकर गिरफ्तार किया गया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 सिधमुख थाना अधिकारी रामकरण ने बताया कि घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, आईपीएस अधिकारी प्रशांत किरण के सुपरविजन में आरोपियों को हरियाणा के हांसी शहर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया.


 उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी कार्तिक पुत्र गोपी राम जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी प्रेम नगर पुलिस थाना सदर हांसी जिला हिसार हरियाणा,सुरेंद्र पुत्र सतीश कुमार जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी मोहम्मदपुर रोही पुलिस थाना सदर फतेहाबाद जिला फतेहाबाद हरियाणा,शिवम उर्फ लीलू पुत्र महावीर पाल जाति औड राजपूत उम्र 21 साल निवासी प्रेम नगर पुलिस थाना सदर हांसी जिला हिसार हरियाणा, साहिल जांगड़ा पुत्र रमेश जांगड़ा जाति जांगड़ा उम्र 20 साल निवासी प्रेम नगर पुलिस थाना सदर हांसी जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ 


 उन्होंने बताया कि आरोपियों को बापर्दा शिनाख्त कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश करेंगे तथा पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करने के साथ-साथ मामले में शामिल होने लोगों को भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी गौरतलब है कि रवि कुमार पुत्र राजवीर जाति मेघवाल निवासी चनाणा छोटा ने नाम मामला दर्ज करवाकर बताया कि वह भारत फाइनेंस शिवानी में रीको एजेंट का काम करता है. 


11 मार्च 2024 को सुबह करीबन दस बजे सिवानी से कलेक्शन करने के लिए सिधमुख आया तथा कलेक्शन करके वापस सिवानी जा रहा था.


मोबाइल फोन लूटकर ले गए


 जब वह रामसराताल गांव से थोड़ा आगे पहुंचा तब उसके पीछे दो मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की.रिकवरी के 25 हजार नगद रुपए ओर उसका मोबाइल फोन लूटकर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: अलवर में भूपेंद्र यादव को एक दर्जन से ज्यादा कांग्रसी नेताओं का समर्थन, पढ़ें आज की बड़ी खबरें