Churu news: चूरू में अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 36 वर्षीय विवाहिता के साथ बार बार रेप करने का मामला सामने आया है. विवाहिता की रिपोर्ट पर एक युवक के खिलाफ रेप व मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है.पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद विवाहिता का डीबी अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया है.


दवाई बनाने की कंपनी में काम करती  थी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले की जांच कर रहे महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि नागरोटा हिमाचल प्रदेश निवासी 36 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि वह हिमाचल प्रदेश में दवाई बनाने की कंपनी में काम करती  थी.


 मेरे घर आना जाना बहुत ज्यादा हो गया था


 करीब दस बारह साल पहले करणपुरा लादड़िया निवासी हेमंत कुमार नायक हिमाचल प्रदेश दवाई लेने आता था.इसलिए उससे जान पहचान हो गई. वह अक्सर मेरे घर पर आता जाता रहता था.चार पांच साल पहले मेरे पति का देहांत हो गया था. उसके बाद हेमंत का मेरे घर आना जाना बहुत ज्यादा हो गया था. एक दिन उसने कहा कि मेरी गाड़ी में कुछ खराबी हो गयी है.


 इसलिए मुझे रात को यहीं पर रूकना पड़ेगा. रात के समय उसने मुझे व बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर मेरे कपड़े उतारकर मेरी अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए. इसके बाद मेरे साथ रेप किया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया.


काॅल किया की मैं विदेश से भारत आ गया हूं


 इसके बाद हेमंत कुमार मेरी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मुझे हर कहीं पर बुलाता और मेरे साथ रेप करता। 11 फरवरी 2024 को हेमंत कुमार ने काॅल किया की मैं विदेश से भारत आ गया हूं.


मैं तुम्हारी फोटो और वीडियो नहीं दूंगा


 तुम दिल्ली की पहाड़गंज होटल में आ जाओ. होटल में पहुंचने के बाद हेमंत वहां आया और रात को मेरे साथ रेप किया. उसने कहा कि मैं तुम्हें चूरू बुलाउंगा तब आ जाना, वहां फोटो और वीडियो दे दूंगा. मैं आठ मार्च की सुबह चूरू आ गई. जहां उसने रेलवे स्टेशन पर आकर कहा कि तुम अपने बेटे को यहीं छोड़ो और मेरे साथ चलो. रेलवे स्टेशन से मुझे एक होटल में लेकर गया.जहां रेप किया और कहा कि मैं तुम्हारी फोटो और वीडियो नहीं दूंगा. तुम्हें जो करना है वह कर लो.


उसी दिन शाम को मैं महिला थाने गयी. जहां महिला थाना पुलिस ने हेमंत को थाने बुलाया. जहां पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया. इसके बाद मैं रात भर महिला सखी सेंटर में रूकी रही. पुलिस ने मुझे कहा कि आप अब गांव चले जाओ,हम आपका मामला दर्ज कर लेंगे. मगर आज तक हेमंत के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ. पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


रिपोर्ट-नवरतन प्रजापत


ये भी पढ़ें- SMS अस्पताल में अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी से जुड़ा मामला पकड़ रहा तूल,एसीबी टीम ने की बड़ी कार्रवाई​