Churu news: सादुलपुर तहसील के लीलावठी ग्राम पंचायत में विकास कार्य किए बिना ही लगभग तीन लाख की अधिक की राशि का भुगतान कर गबन करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में ग्राम पंचायत के दो वार्ड पंचों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को लिखित शिकायत कर मामले की निष्पक्ष जांच करने तथा कार्रवाई करने की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राम पंचायत लीलावठी के वार्ड पंच ख्यालीराम तथा प्रहलाद सिंह खारिया ने लिखित शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत लीलावठी में महा नरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत हुए विकास कार्य को प्रारंभ किए बिना ही सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, व अन्य संबंधित अधिकारियों से मिलीभगत कर सरकारी राशि का भुगतान कर गबन किया है. जिन व्यक्तियों के व्यक्तिगत कार्यों का भुगतान खेती का समतलीकरण दिखाया गया है उन खेतों में अनाज खड़ा है इसके अलावा पुराने कुंड जो पूर्व में सरकार द्वारा बनाए गए थे. उनकी छत उतार कर दूसरी छत लगाकर तैयार किए गए हैं.


यह भी पढे़- Jaipur News: गणपति-श्रीश्याम ट्यूबवेल फर्म के मालिक गिरफ्तार, रिश्वत देते हुए गए पकड़े 


वार्ड पंचो ने बताया कि लाभार्थियों से मिलकर हेराफेरी की गई है. लिखित शिकायत में सूचना अधिकार के तहत प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रथम मस्ट्रोल में 90000 तथा द्वितीय मस्ट्रोल में दो लाख 31हजार 855 कल राशि तीन लाख 21 हजार 921 रुपए का भुगतान पंचायत समिति से उठकर बिना कोई कार्य किए राशि का गबन करने का आरोप लगाया है. वार्ड पंचो ने अविलम्ब मौके पर पहुचकर जांच करने की मांग की है. 


वार्ड पंचों ने लिखित शिकायत में बताया कि वार्ड पंचों से किसी भी प्रकार के विकास कार्य करने के बारे में नहीं बताया गया है. शिकायत में बताया कि निजी कुंड में कैटल शेड निर्माण में 34 हजार 326रुपये , समतलीकरण कार्य तथा निजी कुंड निर्माण में 40 हजार 582 रुपए, समतलीकरण कार्य एवं निजी कुंड निर्माण में 49 हजार 592 रुपए समतलीकरण का कार्य निर्माण में 30 हजार 190 रुपए, संपूर्ण कार्य एवं कुंड निर्माण में 31हजार 425 रुपए, समतलीकरण ओर कुंड निर्माण में 42 हजार 770 रुपए, कुल 6 कामों में दो लाख,31 हजार 885 रुपए तथा इसी प्रकार कुल चार कार्यों में समतलीकरण और निजी कुंड निर्माण में 90 हजार रुपए खर्च दिखाकर गबन किया गया है जबकि धरातल पर काम नही हुआ है.


इनका कहना है-
ग्राम पंचायत लीलावठी में विकास कार्य किए बिना ही राशि का भुगतान कर गबन करने संबंधित शिकायत मिली है तथा संबंधित विभाग को भेजकर एवं जांच करवाकर उचित कार्रवाई करेंगे.