Churu News: सादुलपुर झुंझुनूं सड़क मार्ग पर स्थित कस्बा राजगढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक केमिकल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सादुलपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने घटना के बाद आसपास के इलाके को सील कर दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 

सादुलपुर झुंझुनूं सड़क मार्ग पर स्थिति शनि मंदिर रड़वा पूल के पास गुरुवार व शुक्रवार के मध्य रात्रि को एक केमिकल की टैंकर में अचानक आग लग गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर राजगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. लेकिन आग की लपटे इतनी भयावह उठ रही है कि कोई पास भी नहीं जा सकता. 
 


ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा, रमेश बिधूड़ी की ट‍िप्पणी पर सचिन पायलट ने राजस्थान से दिया जवाब, बोले-BJP नेताओं की सोच...

ये भी पढ़े-  Kota Suicide: कोचिंग सिटी कोटा में नहीं थम रहाआत्महत्या का मामला, 2 स्टूडेंट के बाद अब फैकल्टी ने दी जान...

 


 

रात्रि पोने बारह बजे इस संबंध में राजगढ़ थाने में sho पुष्पेंद्र झाझडिया को मिली सूचना पर वे मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे हुए है. जहां पर आग बुझाने के प्रयास जारी है,, जबकिं आग के नजदीक नही जय जा सकता. उन्होंने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किस कारण से लगी है तथा मौके पर अभी तक चालक व परिचालक भी नहीं मिल पाए हैं. जो कि असज में जल गए या फिर कंही भाग गए, कुछ भी पता नही चल पर रह है. समाचार अपडेट किए जाने तक राजगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है तथा आग बुझाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.