Clash between doctor and private lab operator in Churu:  चुरू जिले के रतनगढ़ में राजकीय जिला अस्पताल में  रविवार को उस समय बवाल मच गया, जब एक डॉक्टर और निजी लैब संचालक के बीच हुई छोटी सी कहासुनी झड़प में बदल गई. दोनों की झड़प से अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई. और मामला आपे से बाहर होता देख पुलिस को सूचना दी. सूचना  मिलन पर रतनगढ़ पुलिस,  जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की  पूरी जानकारी ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः जानिए क्यों रो रहे हैं बारां के किसान?


साथ ही जांच के आधार पर जााना की दोनों  निजी लैब संचालक दिनेश कुमावतऔर डॉ सुखबीर कस्वां के बीच रोगी को देखने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी.  रोगी को देखने के लिए डॉ कस्वां ने कहा कि मरीज को देखने के लिए किसी सिफारिश की आवश्यकता नहीं है. इसके बाद लैब संचालक कुमावत आक्रोशित हो गए तथा देखते ही देखते दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद डॉ कस्वां अपने चैंबर से उठकर इमरजेंसी वार्ड की तरफ आने लग गए. लेकिन बीच में ही दोनों की झड़प हो गई तथा बवाल मच गया. बवाल के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई.


यह भी पढ़ेंः राजस्थान से हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा समेत इन नेताओं को कांग्रेस दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, देखें नाम


इस बारे में जब सूचना एएसआई राजेन्द्रसिंह एवं पीएमओ डॉ संतोष आर्य मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों से समझाइश का प्रयास किया. घटना के बाद पुलिस ने लैब संचालक को धारा 151 में गिरफ्तार किया है. वहीं डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लैब संचालक दिनेश कुमावत वर्तमान में वार्ड पार्षद भी है.


यह भी पढ़ेंः Alwar: राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पतालों ने निकाला कैंडल मार्च, अनिश्चितकालीन सेवाओं को किया बंद