Churu news: आपस में भिड़े कांग्रेसी पार्षद,आयुक्त को वापस बुलाने की मांग
Churu news: आयुक्त का तबादला होने के बाद नगरपरिषद में विकास कार्यों को लेकर आयोजित हुई बैठक में आपस में भिड़े कांग्रेसी पार्षद, आयुक्त को वापस बुलाने की मांग
Churu news: सरदारशहर नगर-परिषद के सभागार हॉल में रविवार को सभापति राजकरण चौधरी की अध्यक्षता में शहर के कई विकास कार्यो को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कई वार्ड पार्षदों ने कहा कि नगरपरिषद के द्वारा शहर में नियमित साफ-सफाई नहीं करवाई जा रही है. इसके उपर ध्यान देने की जरूरत है. बैठक के दौरान वार्ड पार्षदों के बीच में कई बार झड़प भी देखने को मिली. गौरतलाब है कि पिछले 6 महिनों से विधायक अनिल शर्मा व सभापति राजकरण चौधरी के बीच कुछ सहीं नहीं चल रहा है.
जिसके कारण वार्ड पार्षदों में भी दो फाड़ होने की स्थिति बनी हुई है. यह बैठक आयुक्त मेघराज डूडी का दबादला चूरू हो गया था जिसको वापस लगाने को लेकर सभी पार्षदों की सभापति ने बैठक ली थी. इस बैठक में सभी ने सहमति जताते हुए एक साथ नगरपरिषद के आयुक्त का तबादला रद्द करवाने की सहमति जताई. सभापति चौधरी ने कहा कि एक अच्छे अधिकारी शहर के हित में बहुत अच्छा कार्य किया ऐसे अधिकारी का अचानक तबदला हो जाना गलत है.
यह भी पढ़े- ICC ने जारी किया विश्व कप का शेड्यूल, 15 अक्टूबर को होगी इंडिया-पाकिस्तान की भिड़ंत
बैठक के दौरान पार्षदों ने कहा कि पिछले कई महिनों से विधायक व सभापति के बीच में कुछ सहीं नहीं चल रहा है जिसके कारण शहर के विकास कार्य ठप पड़े हुए है. हमारे कुछ पार्षद इस लड़ाई को हवा देकर इन दोनों को लड़ाने का प्रयास कर रहे है यह गलत है. उसके बाद अचानक वार्ड पार्षदों के बीच जमकर झड़प हुई.बैठक के दौरान एडवोकेट अनिल चिराणिया ने कहा कि मेरे वार्ड से मेरी मां मनोनित पार्षद है. हमारे वार्ड के इलाके में विधायक अनिल शर्मा ने विकास कार्यो का शुभारंभ किया लेकिन हमारे को सूचना तक नहीं दी ऐसा क्यू हो रहा है.
उन्होंने कहा कि जो आयुक्त काम कर रहा था उसको अचानक हटा दिया गया. यह गलत किया है.बैठक के दौरान सभापति चौधरी ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के बाद अचानक शहर में मेरा माहोल खराब करने का प्रयास हो रहा है. माहोल खराब करने से पहले मुझे मेरी एक भी गलती तो बतानी होगी ताकि मुझे भी पता चल सके मै कहां गलत हूं. उन्होने कहा कि नगर परिषद के इतिहास में सबसे कम समय पर समय ज्यादा विकास कार्य हुए है.
यह भी पढ़े- डायरेक्टर, जॉइंट सेक्रेटरी समेत इन पदों पर बंपर भर्ती, upsc.gov.in से करें अप्लाई
शहर को सुंदर बनाने का कार्य किया है जो आमजन के सामने है फिर भी कुछ लोग मुझे गलत मान रहे है. बैठक के दौरान पार्षद राजेश पारीक, हंसराज सिद्ध, शिवभगवान कम्मा, महावीर माली, अंजू भाट, जितेंद्रसिंह हाडा, चंपालाल सैनी, ओमप्रकाश नाई, समसुदीन खोकर, नूर मोहम्मद खोकर, मुंसीखां भाटी, नबाब खान, असलम खान सहित बड़ी संख्या में पार्षद बैठक में उपस्थित रहे.