Churu News : रतनगढ़ के टीडियासर गांव के एक घर में लगी आग, दो मवेशी जिंदा जले
Churu News : रतनगढ़ तहसील के गांव टीडियासर में अज्ञात कारणों से एक घर के पीछे बने छप्पर में आग लग गई. आग की घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. आगजनी की घटना में दो मवेशी जिंदा जल गए, तो वहीं दो मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए.
Churu News : रतनगढ़ तहसील के गांव टीडियासर में अज्ञात कारणों से एक घर के पीछे बने छप्पर में आग लग गई. आग की घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. आगजनी की घटना में दो मवेशी जिंदा जल गए, तो वहीं दो मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए.
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार गांव के सुबीरसिंह पुत्र अर्जुनसिंह शेखावत के घर के पीछे छप्पर बना हुआ है, जिसमें पशु चारा रखा हुआ था तथा चार मवेशी बंधे हुए थे. अज्ञात कारणों से शनिवार की शाम छप्परे में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
धुआं उठता देखकर ग्रामीणजन मौके पर एकत्रित हो गए तथा मकान मालिक को घटना की सूचना दी. ग्रामीणों ने आग पर मिट्टी एवं पानी डालकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में छप्पर में रखा चारा व दो मवेश जिंदा जल गए. वहीं दो मवेशियों को ग्रामीणों ने बचा लिया, जो गंभीर रूप से झुलस गए.
Reporter- Navratan Prajapat