Churu news: राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर के तारानगर सड़क पर स्थित पेट्रोल पंप के पीछे वार्ड नंबर 13 में एक गरीब परिवार के आशियाने में भीषण आग लग जाने के कारण घरेलू सामान आवश्यक दस्तावेज ओर नगद रुपए जलकर नष्ट हो गए. आग इतनी भीषण थी, कि शाम को खाना बनाने का सामना भी पीड़ित परिवार के पास नहीं बचा. आग के कारण गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है. घटना के वक्त किसी ने भी फायर ब्रिगेड ओर पुलिस को सूचना नहीं दी. हालांकि मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए तथा मकान की छत को तोड़कर एवं मिट्टी पानी डालकर एक घंटे से भी अधिक की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन तब तक पीड़ित परिवार की दुनिया उजड़ चुकी थी. बाद में सूचना पर पुलिस मोके पर पहुंची तथा घटना का मौका निरीक्षण किया. पीड़ित बगु राम नायक घटना के समय अपने परिवार के पालन पोषण के लिए मजदूरी करने गया हुआ था. घर मे महिलाएं और बच्चे थे . अपराह्न तीन बजे लगभग बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में आग लगी. अचानक धुंआ देखकर परिवार के लोगों ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया. लेकिन पीड़ित के दो कमरों की छत कच्ची थी. तथा छत पर लोहे की टेण डालकर नीचे पानी के पुले लगाए हुए थे. जिसके कारण आग ने गति पकड़ ली और देखते ही देखते घर में रखा सामान जलकर नष्ट होने लगा. 


यह पढ़े- स्कूली छात्राओं के आत्महत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिले CP जोशी, बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए कांग्रेस सरकार को बताया जिम्मेदारभी 


 पीड़ित परिवार के घरेलू सामान जलकर नष्ट 


आग लगने के कारण पीड़ित परिवार के घर में रखा खाने पीने का सामान, राशन, अनाज, जमीन के कागजात, आधार कार्ड, अन्य सरकारी योजना के दस्तावेज, बर्तन तथा 13 हजार रुपए नगद जलकर राख हो गए. पीड़ित भंगू राम गत तीन महीनों से कैंसर पीड़ित है. तथा बीकानेर से इलाज चल रहा है तथा बीमारी के दस्तावेज भी जलकर राख हो गए.


यह भी पढ़े- फिटकरी दिलाएगी पथरी से आराम, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल


घटना के वक्त मोहल्ले के युवाओं ने कमरे में रखें गैस सिलेंडर को जान पर खेल कर बाहर निकाल लिया. अन्यथा आग के कारण अगर सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा गठित हो सकता था.आग लगने के बाद आज को बुझाने के लिए पवन कृष्ण सिंह, जीतू, पवन सिंह, अशोक नायक हनुमान सिंह,सहित दर्जनों मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मेहनत की तथा आग पर काबू पाया.