Lakhisarai Crime News: अपराधी पहले से ही घात लगाए बैठे थे, जैसे ही पप्पू सिंह वहां से गुजरे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर ही पप्पू की मौत हो गई.
Trending Photos
Lakhisarai Murder: बिहार के लखीसराय में अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. यहां बेखौफ अपराधियों ने एक बूढ़ी मां से उसका सहारा छीन लिया. दरअसल, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पवय गांव में आपसी रंजिश में बीते देर शाम बैखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान पवय गांव निवासी स्व रामरतन सिंह के बेटे ओमप्रकाश उर्फ पप्पू सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ शिवम कुमार, सूर्यगढ़ा एवं मेदनीचौकी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.
बताया जाता है कि पप्पू सिंह लखीसराय बाजार से लौटकर अपने गांव पवय स्थित खलिहान पहुंचे. जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने पप्पू सिंह के सिर और हाथ में गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम सन्नाटा पसरा गया है. मृतक की बूढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की मां ने बताया कि वर्तमान मुखिया पति पंकज सिंह के साथ पहले से विवाद चला आ रहा था. 2006 में चुनावी रंजिश में मृतक पप्पू सिंह के 10 वर्षीय बेटे की हत्या वर्तमान मुखिया पति पंकज सिंह के द्वारा कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- पटना से 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, लखीसराय में अंतरजिला बाइक चोर गैंग का खुलासा
वहीं ग्रामीण बताते हैं कि अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी. कुछ देर पता चला कि गांव के ही खलिहगन में अपराधियों ने पप्पू सिंह की हत्या कर दी है. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि मृतक पप्पू सिंह के बेटे की हत्या 2006 में चुनावी रंजिश में वर्तमान मुखिया पंकज सिंह के द्वारा की जाने की बात सामने आई है. जो कोर्ट में विचाराधीन है. कुछ दिन पहले मृतक और पंकज सिंह में विवाद हुआ था और आज भी विवाद के बाद हत्या की बात बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.
रिपोर्ट- राज किशोर मधुकर
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!