Churu news: प्रथम चरण अंतर्गत डाक मत पत्र मतदान संपन्न,1359 कार्मिकों ने मत का किया प्रयोग,22 नवंबर से 24 नवंबर तक द्वितीय चरण का मतदान होगा शुरू.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रथम चरण संपन्न 
सादुलपुर विधानसभा चुनाव अंतर्गत डाक मत पत्र मतदान रविवार शाम को समाप्त हो गया. इस संबंध में निर्वाचन रजिस्ट्री करण अधिकारी तथा एसडीएम दीपांशु सागवान ने बताया कि 16 नवंबर से 19 नवंबर तक प्रथम चरण का मतदान रविवार को समाप्त हो गया. तथा द्वितीय चरण का मतदान 22 से 24 नवंबर के बीच होगा. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों कार्मिकों पोलिंग पार्टियों के डाक मत पत्र का मतदान राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए मतदान सुविधा केंद्र में संपन्न हुआ.


ड्यूटी कर्मचारी के लिए साधन 
 उन्होंने बताया कि डाक मत पत्र मतदान के लिए 2688 पोस्टल बेल्ट पत्र जारी किए गए. जिसमे जो कर्मचारी अन्य विधानसभा क्षेत्र में  है वह अपना मतदान जहाँ ड्यूटी है वहा कर सकेंगे. इसके अलावा 118 ई ड़ी मतदान मत पत्र जारी किए गए जो मतदान के दिन कार्मिक सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी ड्यूटी के दौरान मत का प्रयोग कर सकेंगे.


इसे भी पढ़ें: बसपा प्रत्याशी ने मनोज घुमरिया ने किया जनसंपर्क, नेताओं पर साधा निशाना


इतने  कार्मिकों ने मत का प्रयोग 
उन्होंने बताया कि कुल 985 कर्मचारी जिनमें पुलिस कार्मिक भी शामिल हैं ने अपना मतदान किया है. मतदान सुविधा केंद्र कि कार्मिक रामनिवास जांगिड़ ने बताया कि गत चार दिनों में कुल 1359 वोटो में से 995 वोट सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्मिकों ने तथा 364 वोट अन्य तहसीलों के कार्मिकों ने अपना मत का प्रयोग किया है.


ये फैसला 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए हुआ. अधिकारियों के लिए यह निय्म अधिकारी  मतदान जहाँ ड्यूटी है वहा कर सकेंगे.


इसे भी पढ़ें: बीती रात मकान में लगी आग,लाखों का सामान जलकर खाक