Ratangarh, Churu News: रतनगढ़ क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग को जबरन दुल्हन बनाने, उसका मोबाइल फोन और दस्तावेज छीनने एवं नाबालिग की फोटो को वायरल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कोर्ट से मिले इश्तगासे के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि न्यायालय से मिले परिवाद में 44 वर्षीय महिला ने उल्लेख किया है कि वह रतनगढ़ के एक गांव की निवासी है तथा पिछले कुछ वर्षों से रतनगढ़ के वार्ड संख्या चार में निवास करती है. उसका पति और वह मजदूरी करते हैं. 



कूटरचित दस्तावेज और फोटो तैयार की
अंकित ने नाजायज रूप से उसकी पुत्री के साथ विवाह कर लिया तथा कूटरचित दस्तावेज और फोटो तैयार कर ली, जिसे हमारे रिश्तेदारों को वायरल कर हमें बदनाम कर रहा है. पुत्री ने बताया कि अंकित उसे बहला-फुसलाकर अपने गांव ले गया, जहां पर जबरन उसे दुल्हन बनाकर उसकी फोटो ली तथा बदतमीजी करते हुए उसके दस्तावेज और मोबाइल छीन लिया. 



अब अंकित पुन: उसकी पुत्री का अपहरण करने और जान से मारने की धमकियां देने का फोन कर रहा है तथा पुत्री की फोटो को रिश्तेदारों में वायरल कर रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच सीआई दिलीपसिंह कर रहे हैं.


रिपोर्ट:- नवरतन प्रजापत