Churu News: एक ही रात में तीन दुकानों के टूटे ताले, अज्ञात चोर नगदी लेकर हुए फरार
Churu News: सादुलपुर शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. कड़ी पुलिस सुरक्षा और गश्त के दावे के बावजूद रविवार रात नन्दप्लाज के पास दो मेडिकल स्टोर और एक दुकान सहित हायर सेकेंडरी स्कूल के पास तीन दुकानों के ताले तोड़कर नगदी चोरी कर ले गए.
Churu News: सादुलपुर शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. कड़ी पुलिस सुरक्षा और गश्त के दावे के बावजूद रविवार रात नन्दप्लाज के पास दो मेडिकल स्टोर और एक दुकान सहित हायर सेकेंडरी स्कूल के पास तीन दुकानों के ताले तोड़कर नगदी चोरी कर ले गए.
वहीं गत एक माह में इसी मार्केट में चोरी की यह तीसरी घटना है. सोमवार दोपहर को दिनदहाड़े एक मोटर साइकिल को भी कोई अज्ञात चोरी कर ले गया. सूचना पर आईपीएस निश्चय प्रसाद एम पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना का मौका निरीक्षण किया.
दोपहर बाद एफ एस एल टीम मौके पर पहुंचकर वजह सबूत देख कार्रवाई की. घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंखालने के साथ-साथ अज्ञात चोरों की तलाश भी शुरू की है. वहीं दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया तथा चोरी की घटनाओं का खुलासा करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बीच सड़क पर धरना दिया.
आक्रोशित दुकानदार बोले की चोरी की घटनाओं का खुलासा होना दूर की बात गत दिनों हुई चोरी को शिकायत के बावजूद मामला भी दर्ज नहीं किया गय. व्यापारी बोले उनका जीवन संकट में है उनकी दुकान सुरक्षित नहीं है. सूचना मिलते ही विधायक मनोज न्यागली तथा सिंह तो व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन मोहता भी मौके पर पहुंचे. घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताया तथा व्यापारियों के साथ धरने पर बैठ गए.
भाजपा जिला मंत्री डॉ कौशल पूनिया तथा भाजपा नेता जोगिंदर सिंह झाझड़िया भी धरने पर बैठकर अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने की मांग क. मौके पर आईपीएस निश्चय प्रसाद एम भी धरने पर पहुंचे तथा व्यापारियों से वार्ताकार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन व्यापारी मामला दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे.
व्यापारियों ने बताया कि डॉ कौशल पूनिया के मेडिकल स्टोर के ताले तोड़कर चार हजार रुपए नगद, इसके अलावा संजीवनी मेडिकल स्टोर के मांगेराम ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान के ताले तोड़कर गले में रखे छह सात हजार रुपए नगद एव तीन चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए.
इसी प्रकार गांव जैतपुरा निवासी सतीश कुमार ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल के पास उसकी दुकान है. दिनांक 24 सितंबर 2024 को सुबह दुकान पर आया तो देखा कि ताला टूटा हुआ म दुकान में सामान बिखरा हुआ था. कोई अज्ञात व्यक्ति 15 हजार रुपए नगद चोरी कर ले गए.
धरने स्थल पर बैठे व्यापारियों ने पुरानी चोरी के भी मामले दर्ज करने तथा रविवार रात्रि को हुई चोरी की घटनाओं का मामला दर्ज करने, चोरी की घटनाओं का खुलासा करने एवं शहर में बढ़ते नशे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. व्यापारियों ने कहा कि शहर में बिना किसी रोक टोक के चिट्ठा बीक रहा है. जगह जगह दुकानें हुक्का बार बनी रही है.
शहर में संचालित अनेक कैफे सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही है, जिसके कारण युवाओं का भविष्य अंधकार मय बन रहा है. व्यापारियों ने बढ़ती नशे की प्रवृत्ति हुक्का बार और कैफे सेंटर पर भी कार्रवाई की मांग की है. शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर जमकर आक्रोश जताया है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!