Churu News: रतनगढ़ में भीषण बस हादसा, आमने सामने की टक्कर में 6 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर
रतनगढ़ में एनएच 11 पर रेलवे ओवरब्रिज के पास एक भयानक बस हादसा हुआ. स्लीपर बस और मिनी बस की आमने-सामने की टक्कर में बस में सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल राजकीय रतनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया है.
Churu News: रतनगढ़ में एनएच 11 पर रेलवे ओवरब्रिज के पास एक भयानक बस हादसा हुआ. स्लीपर बस और मिनी बस की आमने-सामने की टक्कर में बस में सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल राजकीय रतनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया है. रतनगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मिनी बस रतनगढ़ से राजलदेसर जा रही थी, जबकि स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही थी.
रतनगढ़-राजलदेसर सड़क मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के पास बीकानेर से जयपुर जा रही स्लीपर कोच अनियंत्रित होकर डीवाईडर से टकरा गई तथा रोंग साईड आकर रतनगढ़ से मोमासर जारही मिनी बस के पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मिनी बस में सवार 3बच्चे सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई तथा मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. घायलों को कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका ने एंबुलैंस के माध्यम से रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो जनों को रैफर किया गया.
सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर तथा जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. पुलिस के अनुसार बीकानेर से रवाना होकर जयपुर की ओर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डीवाईडर से टकराकर गलत साईड आ गई तथा रतनगढ़ से मोमासर जाने वाली मिनी बस को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में 14 वर्षीय सुमित जाट, 15 वर्षीय सुनिल जाट, 13 वर्षीय सुशील जाट निवासी बंडवा, 18 वर्षीय साहिल, 35 वर्षीय गोविंद भाटी, 60 वर्षीय गिरधारी प्रजापत निवासी राजलदेसर घायल हो गए. घायलों को निजी साधन एवं एम्बुलैंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर घायलों का उपचार शुरू किया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद सुमित को गंभीर चोट लगने के कारण बीकानेर रैफर किया गया है. मिनी बस में सवार घायल गोविंद ने बताया कि स्लीपर बस की गति काफी तेज थी तथा अनियंत्रित होकर उक्त बस गलत साईड में आकर टकरा गई. घटना के बाद स्लीपर बस का चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए तथा बस में सवार यात्री करीब दो घंटे से अधिक समय तक परेशान रहे. मिनी बस के यात्री अन्य साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हो गए.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!