भोपाल से गुजरने वाली इन ट्रेनों की 1 जनवरी से बदलेगी टाइमिंग, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2582076

भोपाल से गुजरने वाली इन ट्रेनों की 1 जनवरी से बदलेगी टाइमिंग, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

Bhopal Train: भोपाल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव होने जा रहा है, यह बदलाव 1 जनवरी 2025 से होने वाला है. 

भोपाल से गुजरने वाली 15 ट्रेनों का नंबर और समय बदलेगा

1 जनवरी 2025 से रेलवे कई ट्रेनों में बदलाव करने वाला है. भोपाल रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 15 ट्रेनों का समय भी बदलने वाला है. भारतीय रेलवे की तरफ से इन ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ये ट्रेनें भोपाल रेलवे स्टेशन और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गुजरती हैं. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के नंबर भी बदलने वाले हैं. भोपाल रेल मंडल ने भी नए टाइमिंग के हिसाब से ट्रेनों के संचालन की प्रक्रिया जमा ली है. 

भोपाल रेल मंडल ने किया बदलाव 

भोपाल रेल मंडल की तरफ से 15 ट्रेनों के नंबर और गाड़ियों में आंशिक बदलाव किया गया है. रेलवे के सीनियर अधिकारी सौरभ कटारिया की तरफ से बताया गया है कि यह सभी बदलाव 1 जनवरी से लागू होने वाले हैं. अधिकतर गाड़ियों के समय में बदलाव और गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय की बचत होगी. जिससे यात्रियों को भी फायदा होगा. 

इन ट्रेनों का बदला समय 

  • गाड़ी संख्या-11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन अब दोपहर 12.30 पर चलेगी. 
  • गाड़ी संख्या-19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस अब रात में 12 बजकर 40 मिनट पर चलेगी. 
  • गाड़ी संख्या-22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस अब रात में 10.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी. 
  • गाड़ी संख्या-06620 कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन अब दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से चलेगी. 
  • गाड़ी संख्या-01819 बीना-ललितपुर स्पेशल ट्रेन अब दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर चलेगी. 
  • गाड़ी संख्या-06633 कोटा-बीना पैसेंजर दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर चलेगी. 

ये भी पढ़ेंः ग्वालियर में 14 साल के बच्चे को मुर्गा बनाकर पीटा, लड़कियों के कपड़े चुराने का आरोप

ये ट्रेनें अब इतने बजे पहुंचेगी 

  • गाड़ी संख्या-19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस अब हर दिन सुबह 5 बजे पहुंचेगी. 
  • गाड़ी संख्या-20173 रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत अब रात 11.35 पर पहुंचेगी. 
  • गाड़ी संख्या-22146 रीवा भोपाल-एक्सप्रेस अब सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी. 
  • गाड़ी संख्या-11603 कोटा-बीना एक्सप्रेस अब शाम को 4 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी. 
  • गाड़ी संख्या-05884 ग्वालियर-बीना एक्सप्रेस अब शाम 4 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी. 
  • गाड़ी संख्या-06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू ट्रेन अब रात 12.55 पर पहुंचेगी. 

इन गाड़ियों का बदल जाएगा नंबर 

  • गाड़ी संख्या 82356 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर 2 मार्च से अब 22360 होगा. 
  • गाड़ी संख्या 82355 पटना-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस का नंबर 4 मार्च से 22359 हो जाएगा. 
  • गाड़ी संख्या 15547 रक्सोल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस का नंबर 22553 भी 3 मार्च से बदल जाएगा. 
  • गाड़ी संख्या 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सोल का नंबर 6 मार्च से 22554 हो जाएगा. 
  • सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस का नंबर 14623 से बदलकर 1 मार्च से 20423 हो जाएगा. 
  • फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस का नंबर 14624 से बदलकर 1 मार्च से 20424 हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः 12 बजे तक चलेगी पार्टी, 10 बजे बंद करना होगा DJ, कार में शराबी मिले तो होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news