Churu News: चूरु क्षेत्र में मानसून की पहली तेज बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. वही निचले इलाकों में पानी भर जाने से परेशानी का सामना भी करना पड़ा है. जिले के तारानगर , रतनगढ, बीदासर में बरसात होने से किसानों के चहरे पर खुशी दिखाई दी. वही रतनगढ़ में हुई एक घण्टे की बरसात से शहर के मुख्य बाजारों सहित निचले इलाकों में पानी भर गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः कोटा में दोस्त ने दिया धोखा, चाकू की नोक पर दोस्ती को किया शर्मसार,अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा दरिंदगी


यातायात हुआ बधित
शहर की राजकीय चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन रोड, मुख्य पोस्टऑफिस, बस स्टैंड, लिंक रोड, व उतरी बाजार में पानी एकत्रित हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे रास्ता बदल कर जाना पड़ा. वहीं आज पूरे दिन उमसभरी गर्मी से लोग परेशान रहे तथा शाम चार बजे शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार पांच बजे तक चला.


 बिजली आपूर्ति भी ठप्प 
क्षेत्र में 37 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश की वजह से शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी ठप्प हो गई.वहीं शहर के नीचले भू-भाग जलमग्न हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उत्तरी बाजार में तीन से चार फुट पानी भरने पर घंटाघर से रामचंद्र पार्क का सड़क पर यातायात पूरी तरह से बंद रहा तथा उत्तरी बाजार की गई दुकानों में बारिश का पानी भी घुस गया.


किसानों को मली राहत
 वहीं हनुमान पार्क के पास वार्ड संख्या सात में एक गली में पानी भर जाने से लोग घरों में कैद हो गए. पोस्ट ऑफिस, नगरपालिका भवन में भी पानी घुस गया. तेज बारिश के कारण स्टेशन सड़क मार्ग, लिंक रोड, अंडरब्रिज, देराजसर सड़क मार्ग, चूरू रोड सहित एक दर्जन मार्गों से आवागमन अवरूद्ध हो गया. मानसून की पहली तेज बारिश ने खेती से जुड़े लोगों को राहत प्रदान की है.


 बिपरजॉय तुफान के दौरान क्षेत्र में हुई बारिश के दौरान कई किसानों ने खेतों की बुवाई कर ली थी. उन लोगों की फसल के लिए यह बारिश वरदान साबित होगी. वहीं मोठ, मूंग व गवार की बुवाई क्षेत्र में बारिश होने के बाद रविवार से शुरू होगी.


Reporter: Navratan Prajapat


ये भी पढ़े: दो बच्चों की मां का तीन बच्चों के पिता से चल रहा था अफेयर, महिला के पति ने दोनों की जबरन करवाई शादी