Churu News: सर्व सनातन समाज ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध, हिन्दू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
Churu News: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रतनगढ़ के सर्व सनातन समाज के गणमान्य नागरिकों ने सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर बुधगिरी मढ़ी फतेहपुर के संत दिनेश गिरी महाराज के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
Churu News: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रतनगढ़ के सर्व सनातन समाज के गणमान्य नागरिकों ने सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर बुधगिरी मढ़ी फतेहपुर के संत दिनेश गिरी महाराज के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बांग्लादेश में हिन्दुओं सहित सभी अल्प संख्यक समुदायों पर हो रहे हमले, लूट, हत्या, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व जबरन धर्म परिवर्तन आदि की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भारत सरकार से हस्तक्षेप कर रक्षा करने की गुहार लगाई गई है. वहीं इस्कॉन के स्वामी चिन्मय कृष्ण दास की बांग्लादेश सरकार द्वारा की गई गिरफ्तारी से मुक्त करने की मांग की गई है.
ज्ञापन में संवैधानिक अधिकार के साथ हिन्दुओं की आवाज उठाने वाले स्वामी चिन्मय कृष्ण को कारावास से मुक्त करवाने के लिए भारत को हिन्दुओं के पक्ष में अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाने तथा आवश्यकता होने पर रक्षा के लिए सेना भेजने की गुहार लगाई गई है.
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए दिनेश गिरी महाराज ने भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार के असंवैधानिक कार्यों के प्रति जनता के आक्रोश और पीड़ा को समझते हुए त्वरित राहत और सुरक्षा प्रदान करने की बात कही. देर रात्रि तहसीलदार आवास पर ज्ञापन सौंपते हुए संत परमेश्वर सहित सैंकड़ों की संख्या में नगर की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं और विभिन्न समाजों के अध्यक्ष , प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.