Churu News: चूरू के सालासर में हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों की भीड़ उमड़ेगी.हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस थाने के सामने से बालाजी बगीचा मेला ग्राउंड से होते हुए 6 किलोमीटर की रेलिंग बनाई गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस रेलिंग से होकर श्रद्धालु बालाजी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. 6 किलोमीटर रेलिंग में एक अंडरपास व तीन ओवर ब्रिज हैं. रेलिंग व मेला परिसर में 175 सीसीटीवी कैमरों से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.


पुजारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मेले के दौरान मंगलवार को रात तीन बजे पट खोले गए. बुधवार को श्रद्धालुओं की संख्या पीक पर रहेगी. ऐसे में रात दो बजे या इससे पहले भी पट खोले जा सकते हैं. जो अगले दिन रात 9 बजे तक खुले रहेंगे.


प्रशासन ने की जोरदार व्यवस्थाएं
हनुमान जन्मोत्सव मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने एक एएसपी, 5 डीएसपी, 10 सीआई, 34 एसआई, 36 एएसआई, 119 हेड कांस्टेबल, 354 कांस्टेबल, 54 महिला कांस्टेबल व 200 अन्य पुलिसकर्मी सहित हाईवे पेट्रोलिंग के सुरक्षाकर्मी लगाए हैं. मेले में दो दमकल दो एंबुलेंस सहित एक क्रेन हर समय मौजूद है.


बता दें कि मंदिर परिसर व रेलिंग में 200 निजी सुरक्षा गार्ड व स्वयंसेवक भी तैनात हैं. मेले के दौरान मेडिकल की भी खास व्यवस्था रहेगी.


ये भी पढ़ें- RPSC AJMER: आरपीएससी अजमेर पहुंचे उपेन यादव, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर सौंपा ज्ञापन