Churu News: चूरू के रतनगढ़ में प्याज से भरी पिकअप लूट मामले में रतनगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया,जहां पर उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के लिए पिकअप की लूट की थी. मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को रतनगढ़ के गांव कांगड़ निवासी शीशपाल जाट ने रिपोर्ट दी थी कि वह प्याज से भरकर अपनी पिकअप सरदारशहर लेकर जा रहा था.


चूरू व झुंझुनूं जिले के कई क्षेत्रों में दबिश दी


रास्ते में एक कैम्पर में सवार लोगों ने मारपीट करते हुए उसकी पिकअप लूटकर ले गए. मामला दर्ज होने के बाद एएसआई छगनलाल द्वारा कार्रवाई शुरू की गई तथा अधिकारियों के निर्देश पर सीआई सुभाष बिजारणिया ने तीन टीमें गठित कर सीकर,चूरू व झुंझुनूं जिले के कई क्षेत्रों में दबिश दी.


पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया था


पुलिस ने सरदारशहर तहसील के गांव देगा निवासी भवानीसिंह उर्फ भानी,दुलरासर निवासी 24 वर्षीय विक्रमसिंह एवं सीकर जिले के गांव भींचरी निवासी 22 वर्षीय पिन्टू उर्फ सुटर मेघवाल को अलग-अलग जगहों से दस्तयाब कर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया था.


पुलिस ने बताया कि आरोपी पिंटू हिस्ट्रीशीटर है,जिसके खिलाफ पूर्व में भी लूट,चोरी के कई मामले दर्ज हैं. वहीं, भवानीसिंह भालेरी थाने में दर्ज मामले में वांटेड है.विक्रमसिंह पर बकरी चोरी का आरोप है.इनके एक अन्य साथी को चिन्हित कर लिया गया है,जिसके लिए पुलिस दबिश दे रही है.


Reporter- Navratan Prajapat


 


ये भी पढ़ें- क्या लोकसभा चुनाव से पहले वसुंधरा राजे मानेंगी या बीजेपी को भारी पड़ेगी नाराजगी!