Churu News: चूरू के सरदारशहर के रातूसर गांव में रविवार को बिजली के तार चोरी करने के शक में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने दो दलित युवकों के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की. घटना की सूचना मिलते ही भानीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां रविवार देर शाम 26 वर्षीय कन्हैयालाल मेघवाल की मौत हो गई, और दूसरे युवक गंगाराम मेघवाल का राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 घायल के पर्चा बयान पर भानीपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है. सोमवार को घटना के विरोध में सर्व समाज के लोगों ने राजकीय अस्पताल के आगे कई मांगों को लेकर धरना लगा दिया.धरना स्थल पर विधायक अनिल शर्मा भी पहुंचे और उसके बाद अस्पताल में घायल से भी बातचीत की.


परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया 


वहीं, उसके बाद धरना स्थल पर प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी,दलित नेता श्रवण चिरानिया,पार्षद सुनील मीणा शाहिद सर्व समाज के लोग मौजूद है, धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए.


 परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाए,अस्पताल में भर्ती घायल को आर्थिक मदद दी जाए.घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए.आदि मांगो को लेकर राजकीय अस्पताल के आगे सोमवार दोपहर 3 बजे तक धरना जारी है और धरने पर बैठे लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.


 धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता धरना जारी रहेगा और सोमवार शाम तक अगर मांगे नहीं मानी जाती है तो मंगलवार को संपूर्ण सरदारशहर बंद रखा जाएगा और हाईवे जाम किया जाएगा. 


तार टूट कर नीचे गिरा हुआ था


आपको बता दे की परिजनों के अनुसार रातूसर निवासी कन्हैयालाल मेघवाल और गंगाराम मेघवाल कृषि कार्य करने के लिए अपने खेत में गए हुए थे, जहां पर ऊपर से गुजर रही हाई केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर नीचे गिरा हुआ था, वहां पर विद्युत तार चोरी रोकने के लिए लगाए गए आधा दर्जन से ज्यादा गार्ड आए और दोनों पर तार चोरी करने का शक जताया और दोनों के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की.वहीं, समाचार लिखे जाने तक राजकीय अस्पताल के आगे धरना जारी है.


Reporter-Navratan Prajapat


ये भी पढ़ें- राजस्थान में पहली बार हुई इस तरह की ब्रेन सर्जरी, इनकी रही बड़ी भूमिका