चुरू न्यूज : नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने लाखों के सोने-चांदी बरामद किए
चुरू : हमीरवास थाना पुलिस ने शुक्रवार को हरियाणा बॉर्डर पर स्थित रामपुरा चेकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान हरियाणा की ओर से आ रहे एक कार में सवार चालक तथा एक अन्य व्यक्ति से सोने चांदी के जेवरात बरामद करने की कार्रवाई की है .
Churu : सादुलपुर विधानसभा चुनाव अंतर्गत पुलिस प्रशासन निर्वाचन आयोग (Election Commission) के दिशा निर्देशों की पालना के लिए पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है. हमीरवास थाना पुलिस ने शुक्रवार को हरियाणा बॉर्डर पर स्थित रामपुरा चेकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान हरियाणा की ओर से आ रहे एक कार में सवार चालक तथा एक अन्य व्यक्ति से सोने चांदी के जेवरात बरामद करने की कार्रवाई की है .
इस सम्बंध में थाना अधिकारी राजेश बुडानिया(Rajesh Budania) ने बताया कि निर्वाचन आयोग तथा जिला पुलिस अधीक्षक चूरू एवं स्थानीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशानुसार तथा डीएसपी इस्लाम खान के सुपरविजन में भय मुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए रामपुरा पुलिस चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी के दौरान हरियाणा की ओर से आ रही एक कार चालक को रुकवा कर चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
इसे भी पढ़े : पैसे दोगुना करने के नाम पर ठगी,महिला संग आरोपी गिरफ्तार
संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जांच
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार चालक कर्मवीर पुत्र पृथ्वी सिंह जाति सोनी उम्र 38 वर्ष, विकास पुत्र कृष्ण कुमार जाति सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी चहड कला पुलिस थाना बहल जिला भिवानी हरियाणा से सात किलो चांदी तथा 174 ग्राम सोना बरामद किया है पुलिस ने धारा 102 सी आर पीसी के कार्रवाई शरू की है. थाना अधिकारी ने बताया कि पांच लाख से अधिक के जेवरात होने के कारण आयकर विभाग टीम(Income Tax Department Team)तथा जीएसटी टीम (GST Team) को सूचना दी गई है तथा जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति का खुलासा हो सकेगा.
इनका कहना है
विधानसभा चुनाव में अंतर्गत निर्वाचन आयोग तथा जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा बॉर्डर पर पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है. तथा नाकाबंदी के दौरान डीएसटी टीम(DST Team ) तथा हमीरवास थाना पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात बरामद किए है जिनकी अनुमानित कीमत 14 लाख रुपए है जांच जारी है. आयकर विभाग(Income Tax Department Team) और जी एस टी चूरू को सूचना दी गई है.
इसे भी पढ़े : सुमेरपुर से बीजेपी ने MLA जोराराम कुमावत को दिया टिकट, कार्यकर्ताओं में रोष