Sardarshahar, Churu News: सरदारशहर उपखंड के खेजड़ा गांव के पास 18 फरवरी को मिले युवती के शव मामले में नोहर के देवासर निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को उक्त शव की शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की थी. इस मामले में सातवे नया मोड़ आ गया, जिस युवती के नाम से शिनाख्त हुई थी वह लड़की पुलिस को जिंदा मिल गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि नोहर के देवासर निवासी भजनगर पुत्र दुर्गगर गुंसाई ने शुक्रवार को भानीपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि खेजड़ा गांव में जिस युवती का शव मिला है, वह शव मेरी बेटी सुमन का है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि मेरी बेटी सुमन 15 जनवरी को घर से बिना बताई निकल गई थी. शव कटा हुआ मिला है. ऐसे में मुझे अंदेशा है कि उसकी बेटी सुमन की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. 


इसके बाद उक्त लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद शव उठाने की बात कही. पुलिस को शंका होने पर टीमों को रवाना कर मामले की गहनता के साथ जांच की. भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह ने बताया कि युवती पहले भी घर से गायब हो गई थी. परिजनों ने जिन लोगों पर शक जताया था, उन लोगों को हिरासत में लिया तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. 


मामले में गहनता से अनुसंधान करने के बाद लड़की पुलिस को जिंदा मिल गई. इससे पहले शनिवार सुबह देवासर निवासी बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भानीपुरा थाने पहुंचकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की. इसके बाद पुलिस लड़की को जिंदा लेकर पुलिस थाने पहुंची तो ग्रामीणों के होश उड़ गए और ग्रामीण अपने गांव के लिए रवाना हो गए. इसके बाद पुलिस ने सातवे दिन लड़की के अज्ञात शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. अब पुलिस मामले का पर्दाफाश करने के लिए गहनता से जुटी हुई है. 


बता दें कि 18 फरवरी को सुबह खेजड़ा गांव के पास सड़क किनारे निर्वस्त्र हालत में हाथ कटी हुई एक युवती का जमीन में दबा हुआ शव मिला था, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया. इसके साथ युवती का शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. युवती का सात दिन बाद भी शिनाख्त नहीं होने पर आखिरकार पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और उसके बाद नगरपालिका लड़की के शव का अंतिम संस्कार करेगी. 


यह भी पढ़ेंः पूर्व CM गहलोत ने BJP पर जमकर बोला हमला,कहा- भाजपा की सरकार कर रही जनता को भ्रमित


यह भी पढ़ेंः टीचर ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, हाथ तोड़ा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उठाया ये बड़ा कदम