Sujangarh, Churu News: राजस्थान के चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के बड़ाबर गांव की पीएचसी में एक एएनएम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने सदर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह बडाबर पीएचसी केन्द्र पर संविदा एएनएम पद पर कार्यरत है. गांव का एक लड़का उसको कॉल करता था, जिसके बारे में उसने अपने पति को भी बताया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार की रात लड़के ने फिर कॉल किया तो उसने ब्लैकलिस्ट में डाल दिया. इसके बाद वह रात को आया और उसके क्वार्टर को आगे से लॉक कर दिया. इसके बाद लड़का पिछला दरवाजा तोड़कर अन्दर घुसा और उसे घसीटकर जबरदस्ती की. उसका फोन दूर फेंक दिया. फिर उसने मुंह व नाक को दबाया और छूटने की कोशिश की, लेकिन दम घुटने तक नहीं छोड़ा. उसके बाद उसने दुष्कर्म किया. 


इस दौरान वहशी दुष्कर्मी ने पीड़िता को कई जगह काट भी लिया. पीड़िता ने बताया कि वह करीब दो घंटे तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. थोड़ा होश में आने पर पीड़िता को धमकियां देते हुए उसने गले की चैन और पर्स से 10 हजार रुपये ले गया. आज सुजानगढ़ सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है. 


इस बीच राजस्थान नर्सेज यूनियन ने आरोपी नहीं पकड़े जाने पर कल शुक्रवार को दो घंटे के कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई है. यूनियन के जिलाध्यक्ष बजरंगलाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में सदर थाने में जुटे नर्सिंगकर्मियों ने एसआई कमलेश कुमार को दिए ज्ञापन में बताया कि शुक्रवार को घटना के विरोध में दो घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा. वहीं, आरोपी नहीं पकड़ा गया तो अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा. इस दौरान महेश ओझा, विजय कस्वां, रणजीत डाबरिया, विकास ढाका, उर्मिला, मनोज चिरानिया आदि मौजूद थे. 


यह भी पढ़ेंः शिक्षक भर्ती 2022 में फर्जीवाड़ा, बांसवाड़ा पुलिस ने 10 लोगों को किया डिटेन


यह भी पढ़ेंः Pali में मवेशियों के कटे सिर मिलने के बाद हंगामा, सड़कों पर उतरे लोग, हुआ लाठीचार्ज