Churu: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार को जिला कारागृह में अपराधी सुधार दिवस कार्यक्रम आयाजित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविन्द कुमार ओला ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि अज्ञान, भावावेश और भूलवश आदमी के हाथों से अपराध हो जाते हैं और उसे जेल जाना पड़ जाता है. 


यह भी पढे़ं- राजस्थान के बेरोजगारों का गुजरात में आंदोलन, आज तीसरे दिन भी दांडी यात्रा जारी


सरकार का उद्देश्य है कि व्यक्ति जेल में रहकर अपने किए पर पश्चाताप करे और उसके व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आये ताकि जब वह जेल से बाहर निकले तो समाज की मुख्य धारा में सम्मिलित हो सके. इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा समय-समय पर जेलों में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.


क्या बोले मुख्य अतिथि जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी 
मुख्य अतिथि जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश फगेड़िया ने अपने उदबोधन में बताया कि अशिक्षित व्यक्ति को नियमों की जानकारी नहीं होती है और वह अपराध कर बैठता है. इसलिए समाज में शिक्षा का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए और शिक्षित लोगों का दायित्व है कि वे साक्षरता के महाअभियान से जुड़कर अशिक्षितों को साक्षर करें.


नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी मंगलराम जाखड़ ने व्यक्ति को अपने विचारों और सोच में सकारात्मक भाव लाने का सुझाव दिया और कहा कि अपने विचारों में सुधार के लिए व्यक्ति को अच्छी पुस्तकें पढ़नी चाहिए. शिक्षाविद ओमप्रकाश तंवर ने बताया कि नशावृत्ति और अपराध का चोली दामन का सम्बन्ध होता है, इसलिए युवाओं को नशावृत्ति से दूर रहना चाहिए. समाज कल्याण छात्रावास के अधीक्षक नगेन्द्रसिंह राठौड़ ने समाज के कमजोर तबके के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.


बंदियों ने किए गांधी कीर्तन
जिला कारागृह के प्रभारी अधीक्षक कैलाशसिंह शेखावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर खादी के धागों की माला एवं पुष्प अर्पित किए. बंदियों ने समवेत स्वर में ''रघुपति राघव राजा राम'' कीर्तन का पाठ किया तथा ''वैष्णव जन तो तेने कहिए'' भजन गाकर वातावरण को संगीतमय बना दिया. अतिथियों ने स्वच्छ भारत, हरित भारत साक्षर भारत पोस्टर का लोकार्पण किया. 


इस अवसर पर उप कारापाल पवन टाडा, मुख्य प्रहरी धनराज, सुरेशकुमार, प्रहरी राजकुमार, नरेशकुमार, नरोतम, अनिता चौधरी, लक्ष्मी तथा नेहरू युवा केन्द्र के नेमीचन्द जांगिड़, रजनीश नायक शंकर शर्मा, सुभाषचन्द्र आदि उपस्थित थे.


Reporter- Gopal Kanwar