विद्युत विभाग के कर्मचारी की लापरवाही के चलते मौत, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
ग्रामीणों ने सावर जीएसएस के आगे धरना देकर सरदारशहर से हनुमानगढ़ जाने वाली मेगा हाईवे पर जाम लगाकर आंदोलन करना शुरू कर दिया है.
Sardarsaher: राजस्थान के सरदारशहर तहसील के गांव सावर का 30 साल का किसान प्रेम कुमार पुत्र रामकुमार भारती अपने खेत में मगलवार को सुबह 11 बजे ट्रांसफार्मर खराब होने पर सावर जीएसएस से बिजली सप्लाई बंद करवाते हुए ट्रांसफार्मर पर लगा बिजली के तार को सही कर रहा था. इस दौरान जीएसएस के कर्मचारी ने बिना सूचना के ही बिजली सप्लाई चालू कर दी, जिसके चलते किसान प्रेम कुमार भारती की मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने सावर जीएसएस के आगे धरना देकर सरदारशहर से हनुमानगढ़ जाने वाली मेगा हाईवे पर जाम लगाकर आंदोलन करना शुरू कर दिया है. सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई है, जबकि भानीपुरा पुलिस थाने की पुलिस मौके पर तैनात हैं अभी तक विद्युत विभाग के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी के वजह से आज एक किसान की जिंदगी चली गई, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती, ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसान के परिवार को एक नौकरी और उचित आर्थिक सहायता अगर समय रहते हुए नहीं दी गई तो आंदोलन बड़ा किया जाएगा. इस मौके पर जगदीश भारती, बनवारीलाल भारती, मुकेश सिहाग, राकेश, कृष्ण कुमार, सुरेश स्वामी, अजीत सिंह शेखावत, भैरू सिंह शेखावतस, रमेश, दशरथ भाट, मामराज भारती, रोहिताश, सुरजाराम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं.
मेगा हाईवे पर जाम लगाने के बाद उपस्थित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को चेतावनी देते हुए मांग की है कि मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि उस परिवार का भरण पोषण हो सके. गौरतलब है कि मृतक के तीन पुत्री हैं. मृतक खेती का काम करता था ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते भी प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों के द्वारा की गई. मांग की पूर्ति नहीं की गई तो आंदोलन जारी यूं ही रहेगा. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों द्वारा मेगा हाईवे को जाम कर प्रदर्शन जारी है.
Reporter: Gopal Kanwar