सादुलपुर पुलिस का गैंगस्टर क्लीन बोल्ड ऑपरेशन अभियान जारी, हो सकता है बड़ा खुलासा
चुरू जिले के सादुलपुर पुलिस के जरिए चलाए जा रहे गैंगस्टर क्लीन बोल्ड ऑपरेशन अभियान के अंतर्गत दो हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपियों की पुलिस ने धरपकड़ की.
Churu: चुरू जिले के सादुलपुर पुलिस के जरिए चलाए जा रहे गैंगस्टर क्लीन बोल्ड ऑपरेशन अभियान के अंतर्गत दो हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपियों की पुलिस ने धरपकड़ की. चारों में एक के कब्जे से 1 किलो गांजा तथा तीन सौ ग्राम अफीम बरामद की. पुलिस के जरिए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत बाजार में पचास हजार रुपये से अधिक है. इस मामले पर विस्तार से थाना अधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा ने बताया कि, आईजी बीकानेर रेंज की ओर से चलाए गए, गैंगस्टर क्लीन बोल्ड ऑपरेशन के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बुटालिया के नेतृत्व में गठित अलग अलग पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाया उन्होंने बताया कि, रविवार रात्रि को गैंगस्टर अभियान अंतर्गत गांव राघा बड़ी, गगड़वास, पहाड़सर, ख्याली व सादुलपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गईं.
यह भी पढ़ेः जम्मू-कश्मीर के टारगेट किलिंग को लेकर अजमेर में जलाया गया पुतला, हिंदू संगठन ने उठाई ये मांग
हिस्ट्रीशीटर विनोद तथा हिस्ट्रीशीटर संजय तथा उसके पास आए एक संदिग्ध व्यक्ति हनुमान सेवदा अभियान अंतर्गत शहर से तीन संदिग्ध पवन कुमार शर्मा तथा अमित यादव, बलवंत सिंह को दबोचा गया. सभी छह व्यक्तियों को एसडीएम के समक्ष पेश किया. उन्होंने बताया कि, इसके अलावा गैंगस्टर क्लीन बोल्ड ऑपरेशन के चलते चिन्हित किए गए, अपराधी रुस्तम तेली मुसलमान के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 1 किलो गांजा और 300 ग्राम अफीम बरामद कर मामला एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच हमीरवास थाना अधिकारी विकास चंद्र को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रखेंगे.
सादुलपुर गैंगस्टर क्लीन बोल्ड ऑपरेशन अभियान अंतर्गत, दो हिस्ट्रीशीटर सहित कुल चार आरोपियों को पुलिस ने धरपकड़ की. तथा एक के कब्जे से एक किलो गांजा तथा तीन सौ ग्राम अफीम बरामद कर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जप्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत पचास हजार से अधिक आंकी है. थाना अधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा ने बताया कि, आईजी बीकानेर रेंज की ओर से चलाए गए गैंगस्टर क्लीन बोल्ड निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बुटालिया के नेतृत्व में गठित अलग अलग पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि, रविवार रात्रि को गैंगस्टर अभियान अंतर्गत गांव राघाबड़ी गगड़वास पहाड़सर ख्याली व सादुलपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी. हिस्ट्रीशीटर विनोद उतथा हिस्ट्रीशीटर संजय तथा उसके पास आए एक संदिग्ध व्यक्ति हनुमान सेवदा उम्र 27 साल निवासी महराणा PS भिरानी को तथा अभियान अंतर्गत शहर से तीन संदिग्ध पवन कुमार शर्मा तथा अमित यादव वंत सिंह जाति मेघवाल उम्र 50 साल निवासी हरपालू पतराम थाना हमीरवास को दबोचा गया सभी छह व्यक्तियों को एसडीएम के समक्ष पेश किया.
उन्होंने बताया कि, इसके अलावा गैंगस्टर क्लीन बोल्ड ऑपरेशन के चलते चिन्हित किए गए अपराधी रुस्तम तेली मुसलमान उम्र 30 साल निवासी वार्ड नंबर 33 रामबास के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एक किलो गांजा व 300 ग्राम अफीम बरामद कर मामला एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच हमीरवास थाना अधिकारी विकास चंद्र को सौंपी गई है उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा.
Reporter: Gopal Kanwar
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें