चूरू: राशन डीलरों ने जताई खुशी, 11 सूत्रीय मांगों पर बनी सहमति तो किया धरना समाप्त
चूरू के सरदारशहर तहसील क्षेत्र के राशन डीलरों द्वारा 1 सितंबर से एसडीएम कार्यालय के आगे 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा था उसे समाप्त कर दिया.
Churu: चूरू के सरदारशहर तहसील क्षेत्र के राशन डीलरों द्वारा 1 सितंबर से एसडीएम कार्यालय के आगे 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा था. राशन डीलरों द्वारा समय-समय पर अपने संगठन के बैनर तले प्रशासन व सरकार को अपनी मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा राशन डीलरों की मांग पर संज्ञान नहीं लेने से राशन डीलरों ने मजबूर होकर धरना प्रदर्शन का कदम उठाया.
एसडीएम कार्यालय के आगे राशन डीलर संघ के बैनर तले तहसील के राशन डीलरों ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद 11 सूत्रीय मांगों पर सहमति बनने पर राशन डीलरों ने खुशी जताते हुए, लंबे समय से चल रहें धरने को समाप्त कर दिया. संगठन के देहात अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राशन डीलर एसोसिएशन के बैनर तले हमारा धरना एसडीएम कार्यालय के आगे 1 सितंबर से चल रहा था. धरने में राज्य के पदाधिकारी, जिले के पदाधिकारी व तहसील स्तर के पदाधिकारियों के बीच रसद विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई. जिसमें 11 सूत्रीय मांगों पर सहमति बन गई है और रसद विभाग द्वारा मांगों को मान लिया गया है.
कुछ मांगों को अभी रसद विभाग ने मान लिया है और कुछ मांगों पर सहमति से सरकार को प्रस्ताव रसद विभाग द्वारा भेजा गया है. जिससे राज्य, जिला व तहसील स्तर के राशन डीलरों ने सहमति जताई है. जिसको लेकर धरने को सभी की सहमति के बाद द्वारा समाप्त कर दिया गया है. आगे इस तरह की पुनरावृति नहीं हो, इसको लेकर विभाग के अधिकारियों से वार्ता में कहा गया कि राशन डीलरों की जो जायज मांग है उन पर तुरंत संज्ञान लेकर उसका निराकरण करना चाहिए.
इस अवसर पर नेतराम भाटी प्रदेश सचिव, सरवर खान जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चुन्नीलाल तेतरवाल, जिला सचिव यासीन खान, जिला संगठन सचिव शंकर सैनी, तहसील उपाध्यक्ष दुलाराम चौहान, सहदेव शर्मा, सरंक्षण मंडल अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, सुगनाराम बेजासर, हुकुम सिंह, मनफूल सारण, जगदीश भांभू , दुनाराम, आदुराम, जय प्रकाश, सलीम खान, वेद प्रकाश शर्मा, कुंभनाथ, राजू सिंह, हजारीमल, भैराराम व प्रमोद शर्मा, दुलाराम चौहान, सहदेव शर्मा, सरंक्षण मंडल अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, सुगनाराम बेजासर, हुकुम सिंह, मनफूल सारण, जगदीश भांभू , दुनाराम, आदुराम, जय प्रकाश, सलीम खान, वेद प्रकाश शर्मा, कुंभनाथ, राजू सिंह, हजारीमल, भैराराम व प्रमोद शर्मा सहित अनेक राशन डीलर उपस्थित रहें.
Reporter - Gopal Kanwar
चूरू की खबरों के लिए क्लिक करें
यह भी पढे़ं- इस तरह से करें पितरों का तर्पण, दूर होंगे कुंडली के सभी पितृ दोष
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार