Churu news: जिलापरिषद साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में हुई. करीब साढे तीन घंटे चली बैठक में जिले के ग्रामीण इलाकों के बिजली - पानी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई. करीब छह माह बाद इस साल की पहली बैठक में कलक्टर समेत कई महकमों के अधिकारियों के नदारद रहने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भुगतान अटकने का मामला 
  जिप सदस्य बोले कलक्टर, सीइओ, डीएफओ व सहकारिता विभाग के डीडी समेत कई महकमों के अधिकारियों ने बैठक को गंभीरता से नहीं लिया. ऐसे में बैठक का क्या औचित्य रह जाता है. रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, जिप सदस्य राजकुमार सिहाग, मालीराम सारस्वत संतोष तालणिया व सोहन लोमराड़ ने सदन में किसानों का 1.30 करोड़ का भुगतान अटकने का मामला उठाया. 


किसानों के मूंग 
तो वहीं उन्होंने कहा कि  अगर अब भुगतान नहीं किया गया तो विधानसभा में इस मामले को उठाएंगे. वहीं रतनगढ़ में किसानों के मूंग तुलाई पर 4000 की राशि मांगने के मामले सहित समर्थन मूल्य पर की गई खरीद में हुए घपले की जांच के मामले ने तूल पकड़ लिया. जनप्रतिनिधि बोले नई जांच कमेटी का गठन कर दोषियों के खिलाफ जांच की जाए. 


जिस पर जिला प्रमुख ने कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए. इसके अलावा हरियाणा की सरहद से लगते राजगढ़, सिद्धमुख व तारानगर के इलाकों से हो रही हरी लकड़ी की तस्करी का मामला उठा. जिले के गांवों व ढाणियों में बिजली के कनेक्शन नहीं होने का मामला भी सदन में उठा. 


जनप्रतिनिधियों की नाराजगी
आपको बता दें कि जिला  चूरू के रतनगढ़ में जिलापरिषद साधारण सभा की बैठक हुई. जिसमें कई मुद्दो को लेकर सभी अधिकारीयों के बीच चर्चा की गई. तो वहीं इस बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की. सभी ने भुगतान अटकने का मामला  को सभा में उठाया. 


यह भी पढ़ेंअधिकारियों ने रोकी हाउसिंग बोर्ड कर्मचारियों की जॉइनिंग,258 अभ्यर्थियों के लटके चेहरे