Sardarshahar: चूरू के सरदारशहर के वार्ड 50 और 52 में सखी सुरक्षा योजना के तहत महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को जागरूक किया. महिलाओं और लड़कियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई सखी सुरक्षा योजना के तहत वार्ड 50 और 52 में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मोनिका सैनी और सपना लूणिया सहित योजना से जुड़ी हुई टीम ने योजना के अंतर्गत वार्ड की महिलाओं को जागरूक करने का काम किया. डॉ मोनिका सैनी ने योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ंः पहले बड़े भाई की हत्या के आरोप में गया जेल, अब छोटे भाई को गोलियों से किया छलनी, जानें पूरा मामला


इस योजना में कौन- कौन सी और कितनी महिलाएं और लड़कियां शामिल हो सकती है. इस विषय पर बात करते हुए सैनी ने लड़कियों की सुरक्षा और उनके अधिकारों और कानून के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के संबंध में चर्चा की. 


सामाजिक कार्यकर्ता सपना लूणिया ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के साथ ही उन्हें अपने अधिकारों और कानून के प्रति जागरूक करने के लिए समूह की सदस्य गली- मोहल्लों में जाकर महिलाओं के साथ बैठक की. 


उन्हें बताया कि यदि किसी भी तरह की समस्या है तो वह सुरक्षा सखी के जरिए पुलिस की मदद ले सकती है, जैसे यदि किसी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है , टेलीफोन करके परेशान कर रहा है या फिर कोई उनका पीछा करने आदि मामलों में वह सुरक्षा सखी की मदद ले सकती हैं. इसके अतिरिक्त महिला घरेलू हिंसा के प्रति भी इस समूह की मदद ले सकती है. इस दौरान सुमन सेन, जयश्री आंचलिया, ममता वर्मा ने महिलाओं को जागरूक करने का काम किया. 


Reporter- Gopal Kanwar