Taranagar : मेन रोड पर दौड़ता रहा करंट, लेकिन विभाग ने फोन तक नहीं उठाया
करीब आधे घंटे तक हर दम व्यस्ततम रहने वाले रास्ते पर करंट का तार पड़ा रहा. गनीमत रही कि इस दौरान कोई करंट की चपेट में नहीं आया.
Taranagar : राजस्थान के चूरू के तारानगर कस्बे के देगावास मोहल्ले में दो मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर में शुक्रवार रात को करंट दौड़ते तार को एक अज्ञात वाहन ने तोड़ दिया और फरार हो गया. इस दौरान करंट दौड़ता तार जमीन पर गिर गया. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने आनन-फानन में बिजली विभाग को सूचना दी.
विभाग के ऑफिशियल नंबर पर संपर्क किया गया तो बिजली विभाग में किसी ने फोन तक नहीं उठाया, मोहल्ले के लोगों ने इधर-उधर से बिजली विभाग के कर्मचारियों और ठेकेदार के पर्सनल नंबर पर भी संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन या तो कॉल रिसीव नहीं किया गया या फिर बात को टाल दिया गया.
Anta : भीख मांगकर परिवार चला रही दो मासूम, नाले में बही, आस पास के लोगों ने बचाया
करीब आधे घंटे तक हर दम व्यस्ततम रहने वाले रास्ते पर करंट का तार पड़ा रहा. गनीमत रही कि इस दौरान कोई करंट की चपेट में नहीं आया. आपको बता दें कि लंबे समय से तारानगर क्षेत्र के लोगों की यह शिकायत रही है कि बिजली बोर्ड के ऑफिशियल नंबर पर फोन या तो कॉल रिसीव नहीं किया जाता या वो लगता ही नही हैं. फिर भी विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगती. शिकायतकर्ताओं में मोहल्ले के शिवकुमार, लीलाधर, शेर मोहम्मद समेत कई वार्ड के लोग मौजूद थे.