Churu: मुख्यमंत्री की बजटीय घोषणा की अनुपालना में प्रदेश भर में 29 अगस्त से शुरू हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के दूसरे चरण में गुरुवार को संपन्न हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन राजगढ़ में चल रही ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष पद्मश्री ओलंपीयन डॉ. कृष्णा पूनिया ने खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेल कर उनका उत्साहवर्धन किया.


यह भी पढ़ें- चूरू में खिलाड़ियों के साथ खो-खो के मैदान में उतरे वीरेंद्र पूनिया, खूब दौड़े..


डॉ. पूनिया ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर 22 से 25 सितंबर तक होने वाली जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. कृष्णा पूनिया का खिलाड़ियों के साथ खेल कर उत्साहवर्धन करना काफी रोमांचकारी रहा.


Reporter- Gopal Kanwar


चूरू की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.