Sardarshahar By-Election Result LIVE: कौन बनेगा सरदारशहर का सरदार, रिजल्ट LIVE अपडेट

Sardarshahar Election Result Live : राजस्थान(rajasthan) के चूरू(churu) के सरदारशहर(Sardarshahar) में विधानसभा उपचुनाव(sardarshahar bypoll result) के नतीजे आने शुरू हो गये हैं.

Sardarshahar Election Result Latest Update Live : सरदारशहर उपचुनाव रिजल्ट के रूझान आने शुरू हो गये हैं. सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है. आज 2 लाख 8 हज़ार वोटों की गिनती होनी है. 10-10 टेबल पर 15 राउंड में काउंटिंग होगी. काउंटिंग को लेकर दो कक्ष बनाए गए है. सबसे पहले बैलेट पेपर वोट्स की काउंटिग शुरु हो गयी है. त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच वोटों की गिनती की जा रही है और 10 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला हो रहा है.

नवीनतम अद्यतन

  • कांग्रेस के अनिल शर्मा की हुई जीत
    सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव सरदारशहर के सरदार बने अनिल शर्मा, कांग्रेस के अनिल शर्मा ने की बड़ी जीत 26, 852 वोटों से जीते शर्मा. उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का परचम लहराया. कांग्रेस के अनिल शर्मा को 91, 357,  भाजपा के अशोक पिंचा को 64, 505 वोट, आरएलपी के लालचंद मुंड को 46,753 वोट मिले. भाजपा दूसरे नंबर पर और RLP तीसरे नंबर पर रही. 

     

  • कांग्रेस में खुशी की लहर
    सरदारशहर उपचुनाव कांग्रेस कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली है. हालांकि अभी अंतिम चरण मतगणना चल रही है और औपचारिक घोषणा भी बाकी है. कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा की बढ़त का आकड़ा काफी ऊपर है इसलिए उन्हें पछाड़ पाना मुश्किल नहीं असंभव है. इसी के चलते कांग्रेस में खुशी की लहर है और खेमों पर जश्न का माहौल है. 

  • सरदारशहर के सरदार बने अनिल शर्मा!
    कांग्रेस के अनिल शर्मा की जीते, सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी 
    14 राउंड के बाद कांग्रेस 25552 वोटों से आगे, 
    भाजपा दूसरे नंबर पर 
    RLP तीसरे नंबर पर 
    अब तक 1 लाख 99 हजार 293 वोटों की हुई गिनती 
    कुल 95.37 फीसदी वोटों की हुई गिनती

     

  • सरदारशहर उपचुनाव 13 राउंड की गिनती 
    अनिल शर्मा की जीत तय, औपचारिक घोषणा बाकी 12 राउंड के बाद कांग्रेस 22, 418 वोटों से आगे 
    भाजपा दूसरे नंबर पर 
    RLP तीसरे नंबर पर 
    अब तक 1 लाख 79 हजार 475 वोटों की हुई गिनती
    कुल 85.89 फीसदी वोटों की हुई गिनती

     

  • 12 राउंड की गिनती पूरी 
    कांग्रेस के अनिल शर्मा 22 हजार 699 वोट से आगे, 12 राउंड के बाद कांग्रेस 22, 699 वोटों से आगे. 
    भाजपा दूसरे नंबर पर
    RLP तीसरे नंबर पर 
    अब तक 1 लाख 71 हजार 37 वोटों की हुई गिनती 
    कुल 81.85 फीसदी वोटों की हुई गिनती

     

  • 10 राउंड की गिनती हुई पूरी 
    कांग्रेस के अनिल शर्मा 21 हजार 526 वोट से आगे. 10 राउंड के बाद कांग्रेस 21,526 वोटों से आगे. 
    भाजपा दूसरे नंबर पर 
    RLP तीसरे नम्बर
    अब तक 1 लाख 44 हजार 358 वोटों की हुई गिनती

  • सरदारशहर उपचुनाव 
    सरदारशहर उपचुनाव में मतों की गिनती जारी है. 
    अभी छह राउंड बाकी है. 
    वहीं, कांग्रेस के अनिल शर्मा का जीतना लगभग तय है. 

     

  • छठा राउंड
    कांग्रेस-36,746 
    भाजपा- 26,215 
    आरेलपी -20,716 
    कुल इतने मतों की हुई गिनती  86, 894 

  • पांचवा राउंड
    कांग्रेस- 29, 462
    आरएलपी- 19, 025
    भाजपा - 18, 886

  • सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है. आज 2 लाख 8 हज़ार वोटों की गिनती होनी है. 10-10 टेबल पर 15 राउंड में काउंटिंग होगी. काउंटिंग को लेकर दो कक्ष बनाए गए है. सबसे पहले बैलेट पेपर वोट्स की काउंटिग शुरु हो गयी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link