Churu: हर परिवार को कैशलेस इलाज के लिए शुरू की गई. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को जोड़ने और योजना की सम्पूर्ण जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए गुरूवार को नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जागरूकता रैली राजकीय डेडराज भरतिया चिकित्सालय से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र पहुंची. उप मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा ने बताया कि रैली को अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा और राजकीय डेडराज भरतिया चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- जयपुर: माइनर मिनरल प्लॉट नीलामी के लिए तैयार, अवैध खनन पर लगेगा ब्रेक


साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में किए गए बदलाव की सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए रैली का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि रैली से पूर्व चिकित्सा संस्थान पर नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं द्वारा रंगोली सजाकर आमजन को जागरूक किया गया. रैली के दौरान आमजन को पंपलेट का वितरण कर योजना के बारे में बताया. इस दौरान बीसीएमओ डॉ. जगदीश सिंह भाटी, डीपीएम संग्राम सिंह, चिरंजीवी योजना की जिला समन्वयक रचना कुमारी और नर्सिंग ट्यूटर शाहिद अली मौजूद रहें.


पोस्टर प्रतियोगिता से बताया योजना का लाभ
नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी वाले पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस दौरान पोस्टर के माध्यम से नर्सिंग प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने जानकारी दी. पोस्टर प्रतियोगिता में तीन छात्राओं को विजेता घोषित कर प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.


दो अक्टूबर को चिरंजीवी ग्राम और वार्ड सभा होगी आयोजित
प्रदेश में दो अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों में चिरंजीवी ग्राम सभा और शहरी क्षेत्रों में चिरंजीवी वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सम्पूर्ण जानकारी ग्राम सभा और वार्ड सभा के द्वारा आमजन को दी जाएगी. ग्राम पंचायत और वार्ड सभा में योजना से वंचित रहें. लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा, इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जिन्होंने योजना में निशुल्क उपचार का लाभ प्राप्त किया है, उनको भी बुलाया जाएगा.


Reporter: Gopal Kanwar


यह भी पढ़ेंः 


Chanakya Niti: परिवार में आने वाले अनर्थ का आभास करा देते है ये संकेत, आप भी ध्यान से देखें


Rajasthan : विश्वेंद्र सिंह ने अशोक गहलोत को बताया राजस्थान का हाईकमान, बोले- राजस्थान में वही हैं