चूरू: सुजानगढ़ शहर के मुख्य मार्गों पर 7 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों और 2 करोड़ की लागत से डाली जाने वाली भूमिगत बिजली लाइन का रविवार को विधायक मनोज मेघवाल ने स्टेशन रोड और गांधी चौक में शिलान्यास किया. गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम में व्यापारमंडल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सभापति निलोफर गोरी, सविता राठी, विद्याधर बेनीवाल, रामावतार मंगलहारा, सिकंदर अली खिलजी, कन्हैयालाल शर्मा, प्रदीप तोदी, इदरीश गोरी मंच पर मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जून तक चमकेगी शहर की सभी सड़कें
विधायक मनोज मेघवाल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के द्वारा स्टेशन रोड़ पर बनाई जाने वाली सड़क पर वेंकटेश्वर मंदिर से शास्त्री प्याऊ तक डिवाइडर बनाए जाएंगे. सितम्बर में सड़कों के लिए यह रकम स्वीकृत हुई थी. जो उपचुनाव की आचार संहिता हटने के बाद अब शुरू होने जा रही है. साढ़े आठ सौ मीटर लंबी इस सड़क के दोनों तरफ ब्लॉक भी लगेंगे. वहीं शास्त्री प्याऊ से घंटाघर तक चारों तरफ ब्लॉक सड़कें बनेगी. इसी तरह गांधी चौक से मोहन जैन हॉस्पिटल व लाडनूं बस स्टैंड से कोर्ट परिसर तक सीसी रोड़ बनेगी. वहीं नगर परिषद के द्वारा 2 करोड़ की लागत से अंडरग्राउंड बिजली लाइन का काम होगा. जून 2023 तक ये सभी काम पूरे हो जाएंगे.
विपक्ष की खिंचाई
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता इदरीश गोरी और प्रदीप तोदी ने नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे जब चाहे बिना कारण धरने पर बैठ जाते हैं. नेताओं ने कहा कि भाजपाई सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने की राजनीति करते हैं
ये लोग रहे मौजूद
शिलान्यास कार्यक्रम में उषा बगड़ा, बजरंग सेन, मो. रफीक खिलजी, सुनीता रावतानी, प्रदेश वाल्मीकि, तरुण सियोता, कन्हैयालाल माली, सिराज खाँ, मास्टर दाऊद, फारूख भुट्टा, यूनुस खान, मदनलाल सोनी, अमजद खान, सौरभ पीपलवा, लक्ष्मीपत प्रजापत, लियाकत खान, मोहन सुराणा, रेखाराम मेहरड़ा, आसिफ नसवाण, एडवोकेट निरंजन सोनी, आवेश राव, एडवोकेट सलीम खान, असलम मोलानी, राजू गोदारा, संजय आर्य आदि मौजूद रहे. संचालन उपसभापति अमित मारोठिया ने किया.


Reporter- Gopal Kanwar