Republic Day 2024: सादुलपुर में  राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर पंचायत समिति सभागार के वीसी रूम में बैठक का आयोजन कार्यवाहक एसडीएम इमरान पठान की ,अध्यक्षता में किया गया. बैठक में राष्ट्रीय पर्व को लेकर उत्साह उमंग के साथ मनाने पर चर्चा की गई. तथा उपखंड के संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. तथा सभी को पाबंद कर आमजन की सह भागिता के साथ पर्व में भागीदारी निभाने के आदेश दिए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिम्मेदारी सौंपी गई
बैठक में निमंत्रण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र वितरण करने, टेंट प्रकाश, फर्नीचर, सफाई, माइक व्यवस्था, कानून शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही समारोह स्थल पर विशिष्ट अतिथियों स्वतंत्रता सेनानियों एवं गण मान्य नागरिकों को आमंत्रित करने की भी जिम्मेदारी दी गई.  इसके अलाव चिकित्सा व्यवस्था के लिए चिकित्सा प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए गए साथ ही यातायात व्यवस्था के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड व व्यायाम प्रदर्शन की तैयारी, समारोह स्थल पर पांडाल, बैठक आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया.


 गणतंत्र दिवस पर  समारोह
 एसडीएम ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सभी राजकीय कार्यालयों में सुबह 8.15 बजे हायर सेकंडरी स्कूल के खेल ग्राउंड में ध्वजारोहण किया जाएगा।साथ ही मुख्य समारोह स्थल पर सुबह 9.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा. इसके पश्चात सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, प्रशस्ति पत्रों का वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियों का प्रदर्शन तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा. इस दौरान तहसीलदार व कार्यवाहक एसडीएम इमरान पठान, सीबीईओ बबलेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी व विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित थे.


75 वां  गणतंत्र दिवस 
आपको बता दें कि आने वाले 26 जनवरी को भारत देश अपना 75 वां  गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. जिसको लेकर पूरे देश में हर्ष का माहौल है. राजस्थान से लेकर दिल्ली तक इसकी धूम है. तो वहीं सादुलपुर में  राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर पंचायत समिति सभागार की बैठक हुई. 


यह भी पढ़ें:चिकित्सा विभाग में फर्जीवाड़े का खेल,महिलाओं को प्रेग्नेंट कर डॉक्टर हुआ फरार