राजस्थान के इस गांव से विदेशी लड़कियों की सर्विस के लिए भेजते थे लिंक, इंडियन और रशियन गर्ल की तस्वीर दिखाकर कर देते थे बड़ा खेल...
![राजस्थान के इस गांव से विदेशी लड़कियों की सर्विस के लिए भेजते थे लिंक, इंडियन और रशियन गर्ल की तस्वीर दिखाकर कर देते थे बड़ा खेल... राजस्थान के इस गांव से विदेशी लड़कियों की सर्विस के लिए भेजते थे लिंक, इंडियन और रशियन गर्ल की तस्वीर दिखाकर कर देते थे बड़ा खेल...](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/29/3634320-rajasthanjpg-67.png?itok=SkD87IGh)
चूरू जिले में पुलिस ने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के बहाने ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर एडवांस और सिक्योरिटी के नाम पर पैसे ठगे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 मोबाइल, 4 सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है.
Churu Escort Service News : चूरू जिले में पुलिस ने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के बहाने ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर एडवांस और सिक्योरिटी के नाम पर पैसे ठगे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 मोबाइल, 4 सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है. गौर करने वाली बात यह है कि लोग लोकलाज के डर से पुलिस में शिकायत नहीं करते थे, जिससे आरोपियों को अपनी गतिविधियों को छिपाने में आसानी होती थी.
राजस्थान के चूरू जिले में सिद्धमुख थाना पुलिस ने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के बहाने ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की है, जिसमें 12 मोबाइल, 4 सिम कार्ड, 5 विदेशी व्यक्तियों के ड्राइविंग लाइसेंस, 2 चेक बुक और एक हिसाब-किताब की नोटबुक शामिल हैं.
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि आरोपियों ने एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने के लिए एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी. इस वेबसाइट पर व्हाट्सएप नंबर देकर ग्राहकों को झांसे में लिया जाता था. जब कोई व्यक्ति इनसे संपर्क करता, तो ये एडवांस और सिक्योरिटी के नाम पर पैसे ठग लेते थे. यह मामला महाकुंभ में भी देखा गया था, जहां आरोपियों ने महाकुंभ की असली वेबसाइट की नकल करते हुए फर्जी वेबसाइट बनाई थी .
एसपी यादव ने बताया कि आरोपियों ने 'स्कोक्का (SKOKKA) ऑस्ट्रेलिया' नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी, जिस पर विभिन्न देशों में एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने का दावा किया जाता था. इस वेबसाइट पर भारतीय और विदेशी लड़कियों की तस्वीरें दिखाकर संपर्क के लिए नंबर दिए गए थे, जिससे लोगों को झांसा दिया जाता था.
जब कोई ग्राहक आरोपियों द्वारा दिए गए नंबरों पर संपर्क करता, तो उनसे एडवांस के रूप में रकम मांगी जाती थी. इसके बाद, आरोपी सिक्योरिटी और अन्य चार्ज के नाम पर और पैसे जमा कराने को कहते थे. जब ग्राहक को ठगी का शक होता और वह अपने पैसे वापस मांगता, तो आरोपी उसका नंबर ब्लॉक कर देते थे और संपर्क से बच जाते थे. इस तरह, आरोपी लोगों को ठगने में सफल हो जाते थे.
एसपी यादव ने बताया कि ठगी का शिकार हुए लोग लोकलाज के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराते थे, जिससे आरोपी बेखौफ होकर अपनी ठगी को अंजाम देते रहते थे. लेकिन अब पुलिस ने गिरोह के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे लोगों को ठगी से बचाने में मदद मिलेगी.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!