Churu News: सरदारशहर में झमाझम बारिश से बाजार हुए पानी-पानी, घोड़ा गाड़ी वालों की बल्ले-बल्ले
Churu News: सरदारशहर क्षेत्र में गुरुवार शाम को हुई झमाझम तेज बारिश के चलते शहर से लेकर गांवों तक पानी ही पानी हो गया. शाम को हुई तेज बारिश के चलते मुख्य बाजार, शिव मार्केट, सब्जी मण्डी, बोडिया कुआं सहित निचले इलाकों में पानी भर गया, जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया. अचानक तेज हुई बारिश के चलते कई दुकानों में पानी भर गया, जिसके कारण दुकानदारों को नुकसान का सामाना करना पड़ा.
व्यापारी आर्थिक नुकसान का सामना कर रहे
बाजारों में भरे पानी के बाद दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बन्द कर घर चले गए, जिसके कारण बाजारों में सन्नाटा पसर गया. वहीं, व्यापार एवं उद्योग संघ के मंत्री अशोक हरचंदानी ने बताया कि शहर में तेज बारिश होने के बाद हर बार बाजार में पानी भर जाता है, जिसके चलते व्यापारियों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं प्रशासन की ओर से स्थाई रूप से पानी निकासी का समाधान नहीं करने के चलते व्यापारी आर्थिक नुकसान का सामना कर रहे हैं.
पानी से आवागमन होने के कारण दुकानों के अंदर तक चला जाता
उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार में पानी भरने के कारण और यहां पानी के अंदर से बड़े वाहनों में पानी से आवागमन होने के कारण दुकानों के अंदर तक चला जाता है. इसलिए स्थानीय प्रशासन से हम मांग करते हैं कि तेज बारिश होने के बाद बेरिकेट लगाकर बड़े वाहनों का आवागमन रोका जाए. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि तेज बारिश आने के कारण मुख्य बाजार में जो जल भराव की समस्या है उसका समाधान किया जाए.
लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा
वहीं, कल्याणपुरा, साजनसर, जैतासर, सावर सहित अधिकत्तर गांवों में बारिश होने के कारण गलिया दरिया बन गया, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिल गए. इन दिनों फसलों में पानी की दरकार होने लगी थी, जिसके कारण फसलों को फायदा होगा.
अस्पताल के आवागमन बाधित हो गया
वही, तेज बारिश होने के कारण शहर के हृदय स्थल पर स्थित ताल मैदान फिर पानी से लबालब हो गया. वहीं, ताल मैदान में स्थित राजकीय उप जिला अस्पताल में भी पानी घुस गया, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पताल के आवागमन बाधित हो गया.