राजस्थान की इस बेटी ने मॉडलिंग छोड़ की UPSC की तैयारी, 10 महीने में ही बनी IAS
राजस्थान के चूरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण ने अपने मॉडलिंग करियर को छोड़ यूपीएससी परीक्षा दी और पहली ही बारी में एग्जाम पास कर आईएएस अधिकारी बनने में सफल रहीं. ऐश्वर्या श्योराण यूपीएससी एग्जाम देने से पहले मॉडलिंग करती थीं.
ऐश्वर्या श्योराण ने अपने मॉडलिंग करियर को छोड़ दी यूपीएससी की परीक्षा
राजस्थान के चूरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण ने अपने मॉडलिंग करियर को छोड़ यूपीएससी परीक्षा दी और पहली ही बारी में एग्जाम पास कर आईएएस अधिकारी बनने में सफल रहीं. साथ हीं, ऐश्वर्या साल 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है.
राजस्थान के चूरू की रहने वाली है ऐश्वर्या श्योराण
ऐश्वर्या श्योराण मूल रूप से राजस्थान के चूरू की रहने वाली है लेकिन वह और उनका परिवार शुरू से ही दिल्ली में रहता था. ऐश्वर्या ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से की और 12वीं में 97.5 प्रतिशत नंबर लाकर टॉपर बनी थीं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया. वर्तमान में ऐश्वर्या का परिवार मुंबई में रहता है.
मां के सपने को पूरा करने के लिए शुरू की मॉडलिंग
ऐश्वर्या श्योराण के पिता अजय श्योराण भारतीय सेना में कर्नल के पद पर करीमनगर, तेलंगाना में तैनात हैं और माता सुमन गृहिणी हैं. ऐश्वर्या श्योराण यूपीएससी एग्जाम देने से पहले मॉडलिंग करती थीं. ऐश्वर्या शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी और वह हमेशा से ही प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती थी लेकिन उनकी मां चाहती थी वह मिस मिस इंडिया बनें इसलिए उनकी मां ने उनका नाम ऐश्वर्या रखा था.
10 महीने तक घर पर रहकर पास की परीक्षा
ऐश्वर्या ने साल 2018 में ने मॉडलिंग से ब्रेक लिया और यूपीएससी की तैयारी शुरू की. उन्होंने 10 महीने तक घर पर रहकर बिना किसी के कोचिंग के ही पहले प्रारंभिक, फिर फाइनल की परीक्षा में सफलता हासिल की. ऐश्वर्या को पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया में 93वीं रैंक हासिल हुई थी.
ऐश्वर्या को आईआईएम इंदौर में गया था चुना
ऐश्वर्या श्योराण को 2018 में आईआईएम इंदौर में चुना गया था, लेकिन वह यूपीएससी परीक्षा को पास करने पर फोकस कर रही थीं और उन्होंने आईआईएम में एडमिशन नहीं लिया था.