Rajasthan Chunav 2023: मतदान से पहले तारानगर में बवाल, पैसा और शराब बांटने को लेकर हुआ विवाद, भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता
Rajasthan chunav 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले पैसा और शराब बांटने का मामला ने तूल पकड़ लिया. जिसके बाद कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ता हुए आमने सामने हो गये. एक फैक्ट्री में पैसे व शराब होने की सूचना पर बवाल मच गया.
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: चूरू देश के सबसे गर्म इलाके के रूप में जाना जाता है. इसकी झलक इन दिनों राजस्थान की राजनीति में भी दिखाई पड़ रही है. ताजा मामला तारानगर सीट का है. राजस्थान के हॉट सीट कहे जाने वाले तारानगर में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ व कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया के समर्थक आमने सामने भिड़ गये.
तारानगर में पैसा और शराब बांटने का मामला
राजस्थान विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले पैसा और शराब बांटने का मामला ने तूल पकड़ लिया. जिसके बाद कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ता हुए आमने सामने हो गये. कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर विरोध जताया.
राजेंद्र राठौड़ व नरेंद्र बुडानिया के समर्थक भिड़े
पैसा और शराब बांटने की खबर आग की तरह फैल गई. एक फैक्ट्री में पैसे व शराब होने की सूचना पर बवाल मच गया. इसके बाद तारानगर के इंडस्ट्रीज एरिया में भारी भीड़ एकत्रित हो गई. राजेंद्र राठौड़ के समर्थकों की गाड़ी को भी रोकने का प्रयास किया गया. इसके बाद कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ता आमने सामने हो गये.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल व नागालैंड के बटालियन के जवान मौके पर पहुंच गये. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग भी किया. एसडीएम संदीप चौधरी ने कहा किअभी रुपये मिलने की पुष्टि नहीं कर सकता. ये जांच का विषय है. इधर, राजेन्द्र राठौड़ ने मौके पर शांति बनाए रखने की अपील की. एसडीएम संदीप चौधरी, डीएसपी जयप्रकाश एसएचओ नवनीत सिंह सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाएं रखे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया ने भी सोशल मीडिया के जरिए कहा कि तारानगर विधानसभा क्षेत्र के साथियों, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें और कराएं. तारानगर के माहौल को खराब करने वाले गुंडा तत्वों, हथियारों से लेस अपराधियों, दारू और पैसे के बल पर वोट खरीदने वालों को कड़ा सबक सिखाएं. अफवाहों से सावधान रहें, सजग रहे. चुनावी पर्व में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.