Rajasthan Election News: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीते दिन यानी 25 नवंबर को वोटिंग हुई, जिसमें प्रदेश में कुल 74.96 फीसदी मतदान हुआ. वैसे तो प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ, लेकिन  कुछ जगहों पर मतदान को लेकर मारपीट से लेकर फर्जी वोट डालने के कई मामले सामने आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा ही एक मामला चूरू के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बीदासर से आया, जहां फर्जी वोट डालने और समय से पहले बूथ की गेट बंद करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election News: राजसमंद की 4 विधानसभा सीटों पर हुआ 73.14 प्रतिशन मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग


वहीं, सूचना मिलने पर प्रत्याशी संतोष मेघवाल राजकीय बांठिया स्कूल के पोलिंग बूथ पहुंची तो उनको भी बूथ के अंदर जाने नहीं दिया गया और बूथ की गेट के बाहर खड़ी प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से मामले की जानकारी ली.


संतोष मेघवाल ने बताया कि बूथ पर फर्जी वोट डालने और समय से पहले गेट को बंद करने की जानकारी मिली है. प्रशासन हमारा सहयोग नहीं कर रहा है और मुझे भी बूथ के अंदर जाने नहीं दे रहे हैं. मैंने इस मामले के बारे में उपखंड अधिकारी और जिला कलेक्टर को सूचना दी है. इस दौरान एरिया मजिस्ट्रेट मुकेश सिहाग ओर डीएसपी प्रहलाद राय ने प्रत्याशी संतोष मेघवाल से समझाइश करते हुए वार्ता की. 


इसके अलावा जिले की सादुलपुर के किरतांण गांव में अंडर ब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों का मतदान बहिष्कार किया गया है. इस मौके पर उपखंड अधिकारी दिपांशु सांगवान, DSP इस्लाम खान भी मौके पर आए और ग्रामीणों से समझाइस कि लेकिन ग्रामीण अपनी मांग और अड़े रहे. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election Voting 2023 : जयपुर के आदर्श नगर में शाम 6 बजे के बाद डाले गए VOTE, सोशल मीडिया पर फर्जी वोटिंग का Video वायरल


वहीं, प्रशासन की समझाइश और लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण मतदान के लिए नहीं माने. इसके बाद जिला कलेक्टर से भी वीडियो कॉल से बात करवाने के बाद भी ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए और वे अपनी बात पर अड़े रहे. ग्रामीणों का कहना था कि 40वर्षो से हम लोग इस समस्या से जूझ रहे है. इस संबंध में सभी अधिकारियों कक ज्ञापन भी दिए गए, इसके बाद भी प्रसाशन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.