Rajasthan Election News: राजसमंद की 4 विधानसभा सीटों पर हुआ 73.14 प्रतिशन मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1978979

Rajasthan Election News: राजसमंद की 4 विधानसभा सीटों पर हुआ 73.14 प्रतिशन मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

Rajasthan Election 2023:  राजसमंद जिले की चारों विधानसभा सीटों का मतदान प्रतिशन कुल 73.14% हुआ.  6,78,599 लोगों ने वोट डाले. जिले में कुल 9,28,417 मतदाता हैं. 

Rajasthan Election News: राजसमंद की 4 विधानसभा सीटों पर हुआ 73.14 प्रतिशन मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

Rajasthan Chunav 2023: राजसमंद जिले की चारों विधानसभा सीट भीम, कुंभलगढ़, राजसमंद और नाथद्वारा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई. बता दें कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कई जगहों पर कुछ मशीनों में तकनीकि मिस्टेक भी सामने आई. जैसे ही मशीनों में तकनीकी मिस्केट की ​अधिकारियों को सूचना मिली, उसी दौरान वहां पर मशीनों को कुछ ही समय में सही किया गया. 

इसके बाद मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे बिना किसी रूकावट के चलता रहा. इसके बाद जिले के 32 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हुआ और अब 3 दिसंबर को इनके भाग्य की पेटी खुलेगी. राजसमंद जिले में कुल 9,28,417 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 4,74,203, महिला मतदाता 4,53,561 और अन्य मतदाता 14 हैं. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election Voting 2023: जानिए क्यों अभी नहीं आए राजस्थान में मतदान को लेकर फाइनल आंकड़ें, ये है बड़ी वजह

बता दें कि इनमें से कुल 6,78,599 लोगों ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया. यहां पर देर रात तक आए अनुमानित प्रतिशत की बात करें तो जिले में कुल 73.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें भीम में 70.30 प्रतिशत, कुंभलगढ़ में 68.53 प्रतिशत, राजसमंद में 74.93 प्रतिशत और नाथद्वारा में 78.56 प्रतिशत मतदान हुआ.

जिला प्रशासन द्वारा दी गई अनुमानित जानकारी के अनुसार, इस आंकड़े में कुछ आंशिक बदलाव संभव हो सकता है. बता दें कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके और सरल प्रक्रिया से चले इसके लिए जिले में कुल 984 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसमें राजसमंद में 243 मतदान केंद्र, नाथद्वारा में 237 मतदान केंद्र, कुंभलगढ़ में 242 मतदान केंद्र और भीम में 262 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

चुनाव प्रक्रिया में दौरान जिले की हॉट सीट नाथद्वारा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने वोट डाला. इस दौरान डॉ. जोशी ने कहा नाथद्वारा का विकास और जनप्रतिनिधि की जो भूमिका निभाई है, उसको लेकर जनता मुझे चुनेगी, यह पूरा विश्वास है. नाथद्वारा के लोग अपने अधिकार के प्रति जागरुक हैं. नाथद्वारा की जनता पूरी तरीके से मतदान के प्रति जागरुक है. गहलोत सरकार ने लोगों को जो राहत दी है, उससे मुझे पूरा विश्वास है सरकार रिपीट हो रही है. 

राजसमंद जिले की चारों विधानसभा सीटों राजसमंद, नाथद्वारा, भीम और कुंभलगढ़ के सभी 984 बूथों पर मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया. जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा टीम वर्क करते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराया गया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारें दिखाई देने लगी. लोगों ने अपना वोट दिया और फिर अमिट स्याही के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर अन्य लोगों को भी प्रेरित किया.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election Voting 2023 : जयपुर के आदर्श नगर में शाम 6 बजे के बाद डाले गए VOTE, सोशल मीडिया पर फर्जी वोटिंग का Video वायरल

जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र, आदर्श महिला मतदान केंद्र, पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र, युवा मतदान केंद्र बनाए गए थे. आदर्श केंद्रों पर बेहद आकर्षक सजावट की गई. मतदान केंद्रों को फूल मालाओं और विविध प्रकार से सजाया गया. बच्चों के लिए खेलने से लगाकर सेल्फी स्टैंड, बैठने के लिए कुर्सियां, सोफे सहित अन्य कई सुविधाएं प्रदान की गई. मतदान केंद्रों पर पेयजल, टॉइलेट सहित अन्य प्रकार के मूलभूत इंतजाम भी माकूल रहे. 

सुबह 7 बजे जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना एवं जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने अपने मतदान केंद्र गांधी सेवा सदन पहुंच कर मतदान किया. इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारी आमजन के साथ लाइन में लगे और अपनी बारी का इंतजार किया तो वहीं राजसमंद जिले के धोइन्दा निवासी मोहनलाल की पुत्री संगीता ने विवाह उपरांत विदा होने से पहले मतदान कर अपना लोकतंत्र में फर्ज निभाया. वे अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंची और मतदान कर सभी को मतदान का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान उनके लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यही लोकतंत्र के सशक्तिकरण की प्रथम सीढ़ी है. 

राजसमंद विधानसभा सीट पर कुल 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान डटे रहे. कांग्रेस से नारायण सिंह भाटी, भाजपा से दिप्ती माहेश्वरी, बसपा से विनोद सोनवाल, आप से डॉ. घनश्याम मुरोडिया, आरआरपी से मनीष पांडेय, निर्दलीय जितेंद्र कुमारी खटीक, निर्दलीय दिनेश बड़ाला और निर्दलीय मनोज कुमावत ने चुनाव लड़ा. 

नाथद्वारा विधानसभा सीट पर कुल 5 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. कांग्रेस से डॉ. सीपी जोशी, भाजपा से विश्वराज सिंह मेवाड़, नाथद्वारा में बसपा की टिकट से बाबूलाल सालवी ने चुनाव लड़ा. जितेंद्र कुमार खटीक, मोती सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा. 

कुंभलगढ़ विधानसभा सीट पर कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान रहें. भाजपा से सुरेंद्र सिंह राठौड़, कांग्रेस से योगेंद्र सिंह परमार ने चुनाव लड़ा, बसपा से नारायण लाल, बीटीपी से चमनाराम, बीएपी से रामहरि मैदान में रहे. नीरज सिंह राणावत,अनोप सिंह चुंडावत, तेजराम और प्रकाशचंद्र ने निर्दलीय चुनाव लड़ा. 

भीम विधानसभा सीट पर कुल 10 प्रत्याशीयों ने चुनाव लड़ा. कांग्रेस की टिकट पर सुदर्शन सिंह रावत, भाजपा से हरिसिंह रावत मैदान डटे रहे. आप से मनोहर सिंह, बसपा से हुकमाराम, लोजश से गोविंद सिंह मैदान में रहे. घनश्याम सिंह, दिलीप सिंह सिसोदिया,सुदर्शन सिंह चौहान ने निर्दलीय चुनाव लड़ा. वहीं, हरिसिंह पुत्र नाथूसिंह और हरिसिंह ने भीम सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा. 

Trending news