Churu news: राजस्थान के चूरू जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शिवम् अस्पताल से कलक्ट्रेट सर्किल तक गुरूवार को भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई. वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि इस भारत जोड़ो यात्रा से आने वाले राज्यों के विधानसभा चुनावों व लोकसभा चुनावों पर भारी असर देखने को मिलेगा और भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस सचिव मुश्ताक खान ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पूरे भारत में मिल का पत्थर साबित हुई है, और इसके बाद देशवासियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, और भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई क्योंकि इस यात्रा से भाजपा बौखला गई है.


यह भी पढ़े- ED के छापे से पहले ACB ने किया बड़ा 'खेला'! पूरे राजस्थान में हड़कंप


 इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जंगशेर खान, आरिफ खान, हसन रियाज खान, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस महेश ढूकिया, वक्फ बोर्ड जिलाध्यक्ष आजम खान, आरिफ पीथीसर, पार्षद अंजनी शर्मा, सोयल खान, तहसील युथ अध्यक्ष दिनेश घंटेल, जिला उपाध्यक्ष ओबीसी विनोद सैनी, प्रदेश सहसंयोजक आजम कुरेशी रतननगर, अल्ताफ पिथिसर, जन सेवक यूसुफ प्रधान, महेंद्र गुर्जर, अमित शर्मा पार्षद रतननगर, जुबेर खान रतननगर, महेंद्र शर्मा रतननगर, मोहिदीन खान, तहसील उपाध्यक्ष पुलकित चौधरी, सरपंच रामनिवास कड़वासरा, सरपंच विजेंद्र सिंह, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शराकत अली, पूर्व यूथ महासचिव सलीम काजी, पार्षद यासिन खान, विजय सारस्वत, पूर्व यूथ महासचिव अंजार खान, सेवादल अजीज अली, हरी सैनी, रामलाल शर्मा, अंकित शर्मा, असलम सोलंकी, इनायत, मोशिम खान, सकील खान, सद्दाम खान, अरशद खान, सलीम खान, इकराज खान, इलियास, बबलू खान, शारुक खान, इमरान मोंटी व प्रीतम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.


यह भी पढ़े- सितंबर मिड में इन राशियों का बुरा दौर होगा शुरू, फूंक-फूंक कर रखें कदम