Rajasthan Election: चुरू जिले में 6 में से 2 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित, कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर दी बधाई
Rajasthan Election news: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कमेटी की प्रथम लिस्ट जारी हो चुकी है. तो वहीं चूरु जिले की 6 मेंसे दो विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कमेटी की प्रथम लिस्ट जारी हो चुकी है. तो वहीं चूरु जिले की 6 मेंसे दो विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. जिले के सादुलपुर में डॉ. कृष्णा पुनिया को एवं सुजानगढ से मनोज मेघवाल को पुनः प्रत्याशी बनाया गया है. आज कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.
यह भी पढ़े- Lal Diary को लेकर फिर से बोल राजेंद्र गुढ़ा, ईडी को सौंपेंगे लाल डायरी!
कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. बीदासर में सुजानगढ़ विधानसभा से मनोज मेघवाल को टिकट मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर बधाई दी. कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने फिर से मनोज मेघवाल पर दांव लगाया है. कांग्रेस पार्टी ने आज पहली लिस्ट में मनोज मेघवाल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया.
यह भी पढ़े- झोटवाड़ा में राज्यवर्धन राठौड़ का खेल बिगाड़ेंगे राजपाल शेखावत! ये है नए सियासी समीकरण
हालांकि दिवगंत केबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद उप चुनाव में पार्टी ने टिकट दिया जिसमे बड़ी जीत हासिल हुई और करीब ढाई साल का कार्यकाल रहा. आज कार्यकर्तओं के बीच प्रत्याशी मनोज मेघवाल ने पार्टी के सभी नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो मेरे पर फिर से विश्वास जताया है उस पर में खरा उतरूंगा.
यह भी पढ़े- राजस्थान चुनाव: लगातार पांचवीं बार बीजेपी ने दो उम्मीदवारों पर जताया भरोसा,लिस्ट में नाम आते ही बजे ढोल