Ratangarh: ट्रक में लकड़ियों के नीचे 40 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब को छुपाकर तस्करी कर रहे दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीआई सुभाष बिजारणियां ने बताया कि मुखबीर से अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली, जिस पर वे संगम चौराहे से करीब तीन किलोमीटर दूर सुजानगढ़ की ओर मेगा हाईवे पर ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली, तो उसमें 520 पेटी विभिन्न प्रकार की अवैध अंग्रेजी शराब मिली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त कर चालक जालौर के गांव रतनपुरा निवासी 23 वर्षीय धोलाराम विश्नोई और बाड़मेर जिले के गांव खडाली निवासी 19 वर्षीय गणपतराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बताया कि वे लोग पंजाब से ट्रक में अवैध शराब भरकर जोधपुर जा रहे थे. 


आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक में एक केबिन बनाकर शराब की पेटियां रखा दी और ऊपर लकड़ियां डाल दी, ताकि किसी को शक न हो, लेकिन पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें 40 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद हुई.


Reporter: Gopal Kanwar


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल


आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?


Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली