Rescue operation: चूरू जिले की तारानगर तहसील में शनिवार दोपहर एक बेसहारा गोवंश पुराने बंद पड़े राजकीय कुएं में गिर गया. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कुएं के पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी. मगर किसी में इतना साहस नहीं की गोवंश को बचाने के लिए कोई प्रयास करें. घटना की सूचना मिलने पर बालाजी गोसेवा समिति टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे. जिन्होंने इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारी को देकर गोवंश के रेसक्यू में लग गये. टीम के सुरेन्द्र ने करीब 80 फीट गहरे कुएं में उतरकर गोवंश को रस्सी की सहायता से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान तहसीलदार सुरेन्द्र मीणा भी पहुंच गये. जिन्होंने टीम के पदाधिकारियों के इस कार्य की प्रशंसा की. वहीं घटना की जानकारी भी ली. टीम के पवन कुमार स्वामी ने बताया कि नया बस स्टैंड के पास स्थित राजकीय कुएं में दोपहर करीब 12 बजे गोवंश के गिरने की सूचना मिली. टीम के सभी सदस्य मौके पर पहुंच गये. सभी ने अपने अपने स्तर पर प्रयास किये. अंत में रस्सी की सहायता से टीम के सुरेन्द्र को कुएं में उतारा गया. जिसने गोवंश को रस्सी से बांधा और फिर गोवंश को जिंदा बाहर निकाला गया.


ये भी पढ़ें- नागौर: बुजुर्ग व्यक्ति के साथ हुई मारपीट, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, लाडनूं थाने के दताऊ गांव का मामला


तहसीलदार की सूचना पर पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे. गोवंश को प्राथमिक ईलाज के बाद बालाजी गोसेवा समिति में भेजा गया है. इस मौके पर स्थानीय युवकों में अजय, सुरेन्द्र, श्रीराम ,मनोज, किशन, विशाल, पवन जांगिड़, देवकीनन्दन, शिवकुमार हरीश गोविंदराम, सोनू प्रजापत ने सहयोग किया.


Reporter- Gopal Kanwar