Majhwan By-election 2024 Live Voting: मीरजापुर की मझवां विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे. निर्वाचन आयोग की तरफ से किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई.
Trending Photos
Majhwan UpChunav 2024 Voting Updates: मीरजापुर की मझवां विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे. निर्वाचन आयोग की तरफ से किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई. मतदान खत्म होने के बाद यहां पर कौनसी पार्टी विजयी होगी. इसका खुलासा 23 नवंबर को मतगणना के बाद होगा.
वोटिंग पर्सेंटेज
मिर्जापुर के मझवां विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव में अब तक 10.55% वोट डाले गए.
1 बजे तक डाले गए 31.68 प्रतिशत वोट
मझवां में 3 बजे तक 43.64% मतदान हुआ.
5 बजे तक मझवां में हुआ 50.41 फीसदी मतदान
ये प्रत्याशी हैं मैदान में
यहां पर प्रत्याशियों की बात करें तो मझवां विधानसभा सीट बीजेपी ने सुचिस्मिता मौर्य को यहां पर प्रत्याशी हैं. सपा से ज्योति बिंद ने ताल ठोका है और बीएसपी ने दीपक तिवारी को मैदान में उतारा है.
और पढ़ें- Meerapur By-election 2024 Live: मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट पर वोटिंग, दांव पर प्रत्याशियों की साख
यह भी पढ़ें - Khair By-election 2024 Live: अलीगढ़ खैर सीट में सुस्त है वोटिंग, 4 लाख मतदाता करेंगे 5 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
यह भी पढ़ें - Katehari By-election 2024 Live: कटेहरी सीट पर वोटिंग शुरू, 425 बूथों पर हो रहा मतदान
यह भी पढ़ें - Sisamau By-election 2024 Live: कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटिंग शुरू, मतदाताओं में जोश
यह भी पढ़ें - Kundarki By-election 2024 Live: कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतदान शुरू,3.84 लाख मतदाता लिखेंगे 12 प्रत्याशियों का भाग्य
यह भी पढ़ें - Ghaziabad By-election 2024 Live: यूपी उपचुनाव की गाजियाबाद सीट पर वोटिंग शुरू, 507 EVM में कैद होगी 14 उम्मीदवारों की किस्मत